Independence Day Parade: परेड में शामिल छात्राएं अचानक पड़ी बीमार, मिलने पहुंची CM Mamata Banerjee

मुख्यमंत्री ममता ने खुद अस्पताल जाकर जाना हालचाल
Independence Day Parade: परेड में शामिल छात्राएं अचानक पड़ी बीमार, मिलने पहुंची CM Mamata Banerjee
Published on

कोलकाता: स्वतंत्रता दिवस पर रेड रोड में आयोजित परेड में शामिल कईं छात्राएं कार्यक्रम के दौरान अचानक बीमार हो गईं। उन्हें तत्काल एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। इस खबर से लोगों में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद अस्पताल पहुंचीं और सभी छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। बाद में उन्होंने बाहर आकर कहा, घबराने की कोई बात नहीं है। गर्मी के कारण कुछ छात्राएं अस्वस्थ हुई थीं। अब सभी ठीक हैं। केवल एक छात्रा थोड़ी ज्यादा बीमार थी, डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुल 53 छात्रों को लाया गया था, जिनमें से एक को भर्ती करना पड़ा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि सुबह बारिश के कारण छात्राओं के बाल भीग गए थे और उन्हें गार्डर से बांध रखा था। सर्दी-गर्मी और प्रोग्राम को लेकर टेंशन के कारण ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि मैंने जाकर उनके बाल खोले, सिर पर हाथ फेरकर प्यार दिया और मिठाई खिलाई। सबने लंच कर लिया है। एक छात्रा थोड़ी ज्यादा बीमार थीं, अब वह भी ठीक है। 39 छात्राएं आईं थीं, उनमें से एक थोड़ी ज्यादा अस्वस्थ थी। मैंने 10 मिनट उसके सिर पर हाथ रखा, अब सब ठीक हैं।

उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी छात्रों को घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है और अभिभावकों को सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि इसी सप्ताह सोमवार को रेड रोड पर रिहर्सल के दौरान भी कुछ छात्राएं बीमार हुई थीं, जिन्हें एसएसकेएम और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in