कोलकाता में भी दीपू चंद्र दास के लिए उग्र प्रदर्शन, पुलिस से झड़प में कई घायल

कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग की ओर हिंदू संगठन के मार्च करने की कोशिश को जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई।
कोलकाता में भी दीपू चंद्र दास के लिए उग्र प्रदर्शन, पुलिस से झड़प में कई घायल
Manvender Vashist Lav
Published on

कोलकाताः बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कथित हमले के विरोध में एक हिंदूवादी संगठन के सैकड़ों समर्थकों ने मंगलवार दोपहर को यहां बांग्लादेश के उप उच्चायोग की ओर मार्च करने की कोशिश की और जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। कोलकाता के बेकबागन में स्थित बांग्लादेश उप उच्चायोग कार्यालय के करीब पहुंचने की कोशिश में प्रदर्शनकारियों ने कई बैरिकेड तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

पुलिस के मुताबिक, कम से कम 12 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। झड़प में कई प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं।

Manvender Vashist Lav

एहतियातन 12 लोग गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश उप उच्चायोग के सामने स्थिति नियंत्रण में है। वहां अवैध रूप से इकट्ठा होने की कोशिश करने वालों को हटा दिया गया है। अब तक इलाके में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि विदेशी राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिसर के घेराव के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए उप उच्चायोग कार्यालय के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

‘बंगियो हिंदू जागरण’ के बैनर तले प्रदर्शन

‘हिंदू हुंकार पदयात्रा’ शीर्षक से विरोध मार्च का आयोजन ‘बंगियो हिंदू जागरण’ के बैनर तले किया गया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित हिंसा के खिलाफ नारे लगाते और भगवा झंडे थामे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने मार्च में हिस्सा लिया। यह मार्च सियालदह से शुरू हुआ और जब यह बांग्लादेश उप उच्चायोग कार्यालय की ओर बढ़ रहा था, तभी बेकबागन इलाके में पुलिस ने इसे रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने ‘हिंदू हिंदू, भाई भाई’, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा’ के नारे लगाए।

Manvender Vashist Lav

पुलिस के दोहरा बर्ताव का आरोप

एक प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया, ‘‘यहां की पुलिस ऐसे बर्ताव कर रही है जैसे वह बांग्लादेश में हमारे भाइयों को पीट पीट कर मारने वालों को संरक्षण देना चाहती हो। इस साल की शुरुआत में मुर्शिदाबाद में भीड़ द्वारा हिंदुओं को पीट पीट कर मार डालने के दौरान पुलिस ने ऐसा कोई उत्साह नहीं दिखाया था।’’

बांग्लादेश में 18 दिसंबर को कपड़े की एक फैक्टरी में काम करने वाले 25 वर्षीय दीपू चंद्र दास को मैमनसिंह के बालुका में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने दास की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की।

कोलकाता में भी दीपू चंद्र दास के लिए उग्र प्रदर्शन, पुलिस से झड़प में कई घायल
दीपू चंद्र की निर्मम हत्या पर फूटा गुस्सा, बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in