

मदुरै : चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी माकपा को भेजे संदेश में कहा है कि भारत-चीन संबंधों में सुधार दोनों देशों और क्षेत्र के हित में है।
माकपा द्वारा साझा किये गये एक दस्तावेज के अनुसार दुनिया भर की 34 वामपंथी पार्टियों ने उसे 24वीं पार्टी कांग्रेस (सम्मेलन) की सफलता के लिए शुभकामना संदेश भेजे हैं। सीपीसी के अलावा़ कोरिया की वर्कर्स पार्टी, वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी, क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी, ऑस्ट्रेलिया की कम्युनिस्ट पार्टी, बेल्जियम की वर्कर्स पार्टी, फलस्तीनी पीपुल्स पार्टी और अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी की कम्युनिस्ट पार्टियों ने भी माकपा को शुभकामना संदेश भेजे हैं।
क्या कहा सीपीसी ने अपने संदेश में ?
सीपीसी ने अपने संदेश में कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य और विश्व व्यवस्था अब परिवर्तन के एक नये दौर में है। चीन-भारत संबंधों में सुधार दोनों देशों और क्षेत्र के साझा हितों को पूरा करता है। सीपीसी ने दोनों दलों के बीच लंबे समय से मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान को रेखांकित करते हुए कहा कि वह चीन-भारत संबंधों की निरंतर प्रगति तथा क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए माकपा और अन्य भारतीय राजनीतिक दलों के साथ आदान-प्रदान और रणनीतिक संवाद को मजबूत करने तथा पार्टी और राज्य शासन के अनुभव को साझा करने के लिए तैयार है। एजेंसियां