IMD ने बंगाल को Heat Wave के लिए किया Alert

20 मार्च से कुछ जगहों पर बारिश की संभावना
IMD ने बंगाल को Heat Wave के लिए किया Alert
Published on

कोलकाता - भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में लू (हीट वेव) को लेकर अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है। मार्च का आधा महीना ही बीता है, लेकिन कई क्षेत्रों में तापमान पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।

20 मार्च से हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू चलने की संभावना जताई है, जबकि गंगा क्षेत्र में 20 मार्च से बारिश होने का अनुमान लगाया है। आईएमडी के मुताबिक, रविवार को जारी पूर्वानुमान में कहा गया कि पश्चिमी जिलों में मंगलवार तक लू जारी रह सकती है, वहीं राज्य के गंगा क्षेत्र में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है।

पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान में लू मचा सकता है अपना कहर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गंगा क्षेत्र के अधिकांश जिलों में मंगलवार तक दिन के समय गर्मी बनी रहने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी पूर्वानुमान लगाया है कि 20 मार्च से गंगा क्षेत्र के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों, जैसे पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान में मंगलवार तक लू चलने की संभावना है।

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in