हुगली : डानकुनी नगर पालिका की चेयरमैन हसीना शबनम की खास पहल पर एक टोटो से आने वाले मरीज को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद के सालार निवासी उपेन बंद्योपाध्याय अपनी पत्नी शिवानी को लेकर कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने के लिए टोटो से निकले थे। एम्बुलेंस का किराया देने में वे अक्षम हैं, इसलिए उन्होंने टोटो से ही कोलकाता आने की ठान ली। पत्नी शिवानी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रही हैं और पहले ही कई अस्पतालों में इलाज करवा चुकी हैं। लेकिन हर जगह जांच का खर्च उठाने में असमर्थ रहे। उनके बेटे अनिरुद्ध की पढ़ाई भी आर्थिक तंगी के चलते रुक गई है। शिवानी की हालत कुछ दिन पहले बिगड़ने पर उन्होंने उन्हें पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम अस्पताल में दिखाया, जहां से बर्दवान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आर्थिक तंगी के कारण एम्बुलेंस का किराया नहीं जुटा पाए, इसलिए उपेन ने टोटो में ही पत्नी और बेटे के साथ लगभग 16 घंटे का सफर तय कर हुगली जिले के डानकुनी तक पहुंच गए। वहां हाउसिंग मोड़ पर टोटो की बैटरी चार्ज करवाने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनसे बात की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद डानकुनी नगरपालिका की चेयरमैन ने सूचना पाकर तुरंत एक एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई। इस मदद के जरिए उपेन रात में ही पत्नी को कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जा सके। डानकुनी के स्थानीय लोगों ने कुछ पैसे इकट्ठा कर उन्हें भोजन और पानी भी दिया। यहां उल्लेखनीय है कि कोलकाता पहुंचने पर मेडिकल कॉलेज में शिवानी को भर्ती नहीं किया जा सका और वहां से उन्हें एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया। उपेन पत्नी को भर्ती करवाने के लिए दोपहर तक भटकते रहे।
नहीं थे पैसे तो टोटो लेकर मुर्शिदाबाद से कोलकाता पहुंचा मरीज
Visited 1,472 times, 1 visit(s) today