'मुझे उन्हें आजाद छोड़ना होगा...' विजय के साथ ब्रेकअप को लेकर क्या बोली तमन्ना

प्यार की परिभाषा पर तमन्ना भाटिया की बेबाक राय
'मुझे उन्हें आजाद छोड़ना होगा...' विजय के साथ ब्रेकअप को लेकर क्या बोली तमन्ना
Published on

नई दिल्ली - तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि दोनों अब साथ नहीं हैं। इसी बीच 35 वर्षीय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने प्यार की अपनी परिभाषा साझा की है। उन्होंने कहा कि सच्चा प्यार वही होता है, जो बिना किसी शर्त के किया जाए।

ल्यूक कॉटिन्हो के पॉडकास्ट के दौरान कहा काफी कुछ

ल्यूक कॉटिन्हो के पॉडकास्ट में तमन्ना भाटिया ने प्यार को लेकर अपने विचार साझा किए। जब उनसे पूछा गया कि प्यार क्या होता है, तो उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी भावना है जो बिना शर्त के होती है। चाहे वह पार्टनर, दोस्त या पालतू जानवर के लिए ही क्यों न हो। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर रिश्तों में लोग एक-दूसरे से उम्मीदें रखने लगते हैं, जिससे यह किसी सौदे जैसा बन जाता है।

प्यार को लेकर क्या कहा ?

तमन्ना भाटिया ने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा- "मुझे ऐसा लगता है कि लोग प्यार और रिलेशनशिप के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं। जिस वक्त इसके बीच शर्त आ जाती है..तब वो प्यार नहीं रह जाता। प्यार तो सिर्फ बिना शर्त के हो सकता है। ये सिर्फ एक तरफा हो सकता है। प्यार एक भावना है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी के लिए कैसा महसूस करते हैं। जिस पल आप किसी से उम्मीदें रखते हैं...आप चाहते हैं कि लोग वही करें जो आप चाहते हैं तो ये सिर्फ एक व्यापारिक लेनदेन है। मुझे एहसास हुआ है कि अगर मुझे किसी से प्यार करना है तो मुझे उन्हें आजाद छोड़ना होगा। उन्हें वैसा ही रहने देना होगा जैसे वे हैं।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in