बांग्लादेश में हिंदुओं पर बेइंतहा अत्याचार, एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश

50 साल के खोकन दास को हिंसक लोगों के एक गुट ने पहले हमला कर घायल किया और फिर आग के हवाले कर दिया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर बेइंतहा अत्याचार, एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश
Published on

नई दिल्लीः बांग्लादेश की अंतरिम यूनुस सरकार में जेहादियों को इतना मनोबल बढ़ गया है कि अब उनके लिए हिंदुओं की हत्या करना, उनकी घरों को आग लगाना और उनकी संपत्तियों को लूटना आम बात हो गयी है। अब फिर से एक हिंदू की मारपीट करने के बाद उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गयी है। पिछले दो सप्ताह के दौरान बांग्लादेश में इस तरह की यह चौथी घटना है।

गौरतलब है कि सबसे पहले दीपू चूंद्र दास की पीट-पीट कर हत्या की गई थी और उसके शव को भीड़ ने चौराहे पर जला दिया था। उसके बाद दूसरे हिंदु व्यक्तियों अमृत मंडल और ब्रजेंद्र विश्वास की भी हत्या की गई।

खबरों के मुताबिक नए साल के मौके पर एक और हिंदू व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। 50 साल के खोकन दास को हिंसक लोगों के एक गुट ने पहले हमला कर घायल किया और फिर आग के हवाले कर दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना बांग्लादेश के शरियतपुर जिले में 31 दिसंबर की देर रात हुई।

दुकान से लौटते समय हमला

बांग्लादेश के समाचार पत्र प्रथम आलो की खबर के मुताबिक व्यवसायी खोकन चंद्र दास रात को अपनी दुकान बंद कर लौट रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनपर धारदार हथियारों से हमला किया। फिर उनके माथे पर पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की। अपनी जान बचाने के लिए खोकन ने एक तालाब में छलांग लगा दी। उनकी चित्कार सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और उन्हें बचाया। पहले उन्हें निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके बाद उन्हें ढाका रेफर कर दिया गया। अभी उनका वहीं इलाज चल रहा है।

खोकन की पत्नी ने बताया कि वह बदमाशों को पहचानते हैं, इसलिए उन्हें मारने की कोशिश की गई। उसने कहा कि उनके पति की किसी के साथ किसी तरह की शत्रुता नहीं है। अस्पताल जाने के दौरान खोकन ने दो बदमाशों के नाम भी बताये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू की है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तार की सूचना नहीं है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बेइंतहा अत्याचार, एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश
आखिर BMW से पीछे हटे लोकपाल, 7 लक्जरी कारों की खरीद की थी योजना

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in