मकान की छत एसबेस्टस का, पर बिजली बिल 62 हजार

मकान की छत एसबेस्टस का, पर बिजली बिल 62 हजार

बर्दवान की वृद्ध महिला हाई कोर्ट की शरण मेंभुगतान करना नामुमकिन, सुनवायी 12 को
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मकान का छत एसबेस्टस का है, पर बिजली का बिल 62 हजार से भी अधिक आया है। इसका भुगतान अगर छह जून तक नहीं किया तो बिजली वालोंं ने बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी है। इस गर्मी में बिजली कनेक्शन काटे जाने की संभावना के कारण पूरा परिवार खौफ में है। भुगतान करना मुमकिन नहीं है इसलिए वृद्ध महिला हाई कोर्ट की शरण में आई है। जस्टिस कौशिक चंद के कोर्ट में 12 जून को इसकी सुनवायी होनी है।

पीटिशनर गीता अदक बर्दवान नगरपालिका क्षेत्र में एक मकान में रहती है। कभी फूस की छत रही होगी अब एसबेस्टस की छत है। पति टोटो चलाता है और इसी कमाई के आाधार पर परिवार की रोटी रोजी चलती है। जाहिर है कि इस तरह के मकान में बिजली के ऐसे साज सरंजाम नहीं होंगे जिनके आधार पर 62 हजार 291 रुपए का बिजली बिल आ जाए। वेस्ट बंगाल स्टेट इलेकट्रिसिटी डिस्टिब्यूसन कंपनी ने बिजली कनेक्शन दे रखा है। पीटिशन के मुताबिक 2022 में बिजली विभाग के अफसर मुआयना करना आए थे और कहा था कि बिजली मीटर बेहद पुराना है और इसे बदलना पड़ेगा। इसके बाद से पीटिशनर बिजली का मीटर बदलने के लिए बार बार अनुरोध करती रही, पर किसी ने नहीं सुनी। दूसरी तरफ बिजली विभाग की तरफ से 62 हजार रुपए से भी अधिक के बिल का भुगतान करने की नोटिस आ गई। इसमें भुगतान करने की तारीख भी तय है। अब पीटिशनर को इस बात का खौफ है कि अगर बिजली का कनेक्शन कट गया तो छह माह की नतिनी का क्या होगा। इस गर्मी में बगैर पंखे के एसबेस्टस की छत के नीचे उसका गुजर कैसे होगा। अब सारी उम्मीद 12 जून को जस्टिस कौशिक चंद के कोर्ट में होने वाली सुनवायी पर टिकी है।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in