

कोलकाता : महानगर में एक चोर ने बंद मकान में घुसकर पहले फ्रिज में रखा सामान निकालकर पेट भर भोजन किया। इसके बाद घर की आलमारी में रखे नकद रुपये और सोने के गहनों समेत करीब दस लाख रुपये के सामान लेकर फरार हो गया। घटना बांसद्रोणी थाना इलाके की है। पुलिस ने जांच के बाद रविवार देर रात एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बांसद्रोणी के उस घर के सभी सदस्य भाई दूज के अवसर पर रिश्तेदारों के घर गए थे। घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। 2 नवंबर की सुबह जब परिवार लौटकर आया, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा है। सभी कमरों की आलमारियां और वॉर्डरोब तोड़ी गई थीं। यहां तक कि बिस्तर भी अस्त-व्यस्त था। फ्रिज खुला हुआ था और उसमें रखा खाना पूरी तरह गायब था।
घरवालों ने बांसद्रोणी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि घर से करीब साठ हजार रुपये नकद और सोने के गहने चोरी हुए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग दस लाख रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल की छानबीन में पता चला कि चोर पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसे थे और ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हुए।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान की। आरोपित की पहचान जयंत हलदार के रूप में हुई, जिसके खिलाफ पहले से कई चोरी के मामले दर्ज हैं। बताया गया कि वह खाली घरों को निशाना बनाकर चोरी करता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।