नई दिल्ली - भारतीय सेना को लेकर गलत और अपुष्ट जानकारियां फैलाने के आरोप में केंद्र सरकार ने बुधवार को चीन के सरकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया। यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब हाल ही में चीन में स्थित भारतीय दूतावास ने वहां के मीडिया संस्थानों को आगाह किया था कि वे सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले तथ्यों की पुष्टि जरूर करें। दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में ग्लोबल टाइम्स को संबोधित करते हुए लिखा, "हम आपको सुझाव देते हैं कि किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें और अपने स्रोतों को अच्छी तरह परखें।"
दूतावास ने बताई सच्चाई
इसके बाद दूतावास ने पोस्ट में कहा, "कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल #ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में गलत दावे फैला रहे हैं, जिससे जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है।" दूतावास की यह टिप्पणी पाकिस्तानी अकाउंट्स और कुछ मीडिया द्वारा वायरल पोस्ट के बाद आई थी, जिसमें कहा गया था कि बहावलपुर के पास एक भारतीय राफेल जेट को मार गिराया गया है।
PIB ने किया फैक्ट चेक
हालांकि, पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ऐसी ही एक वायरल तस्वीर को भ्रामक बताते हुए कहा कि यह तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा जिले में हुए मिग-21 क्रैश की है। पीआईबी ने अपने पोस्ट में चेतावनी दी, "वर्तमान संदर्भ में पाकिस्तान समर्थक हैंडल द्वारा शेयर की गई पुरानी तस्वीरों से सावधान रहें।"