आतंकियों का साथ देने वाले 5 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के प्रशासन ने 2020 से अब तक ऐसे 85 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है, जिन्हें आतंकवादी समूहों के लिए काम करते पाया गया था।
आतंकियों का साथ देने वाले 5 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
Published on

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद से संबंध के संदेह में मंगलवार को पांच सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दीं। उपराज्यपाल के प्रशासन ने 2020 से अब तक ऐसे 85 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है, जिन्हें आतंकवादी समूहों के लिए काम करते पाया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य ‘सरकारी तंत्र के भीतर मौजूद आतंकवादी तंत्र और उसके बुनियादी ढांचे की जड़ों को निशाना बनाना’है।

अधिकारी ने बताया, ‘बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में शिक्षक मोहम्मद इशफाक, प्रयोगशाला तकनीशियन तारिक अहमद राह, सहायक लाइनमैन बशीर अहमद मीर, वन विभाग में वन क्षेत्र कर्मी फारूक अहमद भट और स्वास्थ्य विभाग में चालक मोहम्मद यूसुफ शामिल हैं।’

अधिकारियों ने बताया कि इन कर्मचारियों को संविधान के अनुच्छेद 311 (2)(सी) के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया है। इस प्रावधान के तहत राष्ट्रपति या राज्यपाल के पास यह शक्ति होती है कि वह यह सुनिश्चित होने पर कि राज्य की सुरक्षा के हित में औपचारिक जांच कराना उचित नहीं है, किसी सरकारी कर्मचारी को बिना जांच के बर्खास्त या पद से हटा सकता है।

शिक्षक बना आतंकी का मददगार

बर्खास्त कर्मचारियों के खिलाफ तैयार दस्तावेज के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग में ‘रहबर-ए-तालीम’ के रूप में नियुक्त और बाद में 2013 में शिक्षक के रूप में नियमित किए गए मोहम्मद इशफाक कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लिए काम कर रहा था। दस्तावेज के मुताबिक, वह एलईटी के कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब के लगातार संपर्क में था, जिसे पाकिस्तान से काम करने वाले एक “आतंकवादी” के रूप में चिन्हित किया गया है। एलईटी ने इशफाक को सक्रिय भूमिका सौंपी थी और उसे 2022 की शुरुआत में डोडा में एक पुलिस अधिकारी की हत्या को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।।

अधिकारियों के मुताबिक, लैब तकनीशियन तारिक अहमद राह बहुत कम उम्र से ही आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रभाव में आ गया था। उन्होंने कहा कि 2005 में हिज्बुल आतंकवादी अमीन बाबा के पाकिस्तान भागने की जांच के दौरान राह के आतंकवाद से संबंध सामने आए। अधिकारियों ने कहा, “राह ने आतंकवादी को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने में मदद की। उसकी साजिश के कारण अमीन बाबा सफलतापूर्वक पाकिस्तान पहुंच गया और फिलहाल वहीं से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।”

लाइनमैन का आतंकियों के साथ मिलना जुलना

पीएचई विभाग में सहायक लाइनमैन बशीर अहमद मीर को 1996 में नियमित किया गया था। सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद बशीर बांदीपुरा के गुरेज इलाके में एलईटी का सक्रिय ओजीडब्ल्यू बन गया।

अधिकारियों के अनुसार, बशीर लंबे समय से गुरेज के अंदरूनी इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों में मदद कर रहा था। वन विभाग में फील्ड वर्कर फारूक अहमद भट भी हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा था। वह अनौपचारिक रूप से एक पूर्व विधायक का निजी सहायक भी था, जिसके हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंध बताए जाते हैं। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में चालक मोहम्मद यूसुफ आतंकवादियों खासकर पाकिस्तान में रहने वाले हिज्बुल आतंकवादी बशीर अहमद भट के लगातार संपर्क में था।

आतंकियों का साथ देने वाले 5 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
शालबनी में एक वानर ने मचा रखा है उत्पात, वन विभाग उसे पकड़ने के लिए कर रहा प्रयास

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in