
लखनऊ - गर्मी की तेज तपिश के कारण आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके में इंडियन ऑयल के डिपो में खड़े एक टैंकर में आग लग गई। सौभाग्य से वह टैंकर खाली था, जिससे आग को नियंत्रित करना आसान रहा। फायर ब्रिगेड और टैंकर चालकों की तत्परता से आग बढ़ने से बच गई, वरना एयरपोर्ट के लिए ईंधन सप्लाई करने वाली पाइपलाइन भी प्रभावित हो सकती थी।
यह घटना अमौसी इंडस्ट्रियल इलाके में हुई, जहां आग लगने की वजह भीषण गर्मी बताई जा रही है। आग की चपेट में आने से पास खड़े कुछ अन्य टैंकर भी जलकर खाक हो गए। जब टैंकर चालकों ने देखा कि दो टैंकर आग की लपटों में हैं, तो अन्य चालक तुरंत अपने-अपने टैंकर लेकर वहां से चले गए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। सरोजनीनगर फायर स्टेशन के अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के अन्य फायर स्टेशन से भी दमकल गाड़ियां मंगाई गई हैं। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि घटनास्थल के पास से चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट को ईंधन सप्लाई करने वाली पाइपलाइन गुजरती है, लेकिन दमकल विभाग ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। दमकल अधिकारी अभी भी现场 पर मौजूद हैं।