भोपाल स्थित भेल संयंत्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं

भेल के जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
भोपाल स्थित भेल संयंत्र में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Published on

भोपाल : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के भोपाल स्थित कारखाने में गुुरुवार को आग लग गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। भोपाल नगर निगम (बीएमसी) के अग्निशमन अधिकारी सौरभ पटेल ने बताया कि बिजली संयंत्र के उपकरण बनाने वाली पीएसयू के कारखाने में आग दोपहर बाद लगी। सूचना मिलने पर हमने आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं और पानी की गाड़ियां भेजी जा रही हैं।

भेल के जनसंपर्क अधिकारी विनोदानंद झा ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन दोपहर करीब एक बजे आग पर काबू पा लिया गया। परिसर में मौजूद लोगों के अनुसार, आग की लपटें सबसे पहले महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भेल के गेट नंबर नौ के पास देखी गईं, जहां कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in