Facebook में आया नया 'Friends Tab', जाने क्या है यह ?

यूजर्स के लिए जुड़ाव का नया अनुभव
Facebook में आया नया 'Friends Tab', जाने क्या है यह ?
Published on

नई दिल्ली - फेसबुक दुनिया के सबसे पुराने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जिसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए फेसबुक को समय-समय पर अपडेट किया जाता है और नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। अब मेटा ने फेसबुक में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसमें यूजर्स को एक नया Friends Tab मिलेगा।

क्या है Friends Tab ?

कंपनी ने इस नए फीचर के बारे में बताया कि यह 2025 की रणनीति का एक अहम हिस्सा है। यह Friends Tab यूजर्स को नया अनुभव प्रदान करेगा और प्लेटफॉर्म पर कई कार्यों को और भी आसान बना देगा। इसके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों से जुड़ने में पहले से कहीं ज्यादा आसानी महसूस करेंगे।

फसबुक की तरफ से आया बयान

फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जब से यह प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ है, तब से यह दोस्तों के साथ जुड़ने का महत्वपूर्ण तरीका रहा है। हाल के कुछ सालों में, फेसबुक ने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में यह देखा गया कि फेसबुक पर दोस्तों से जुड़ने, एक-दूसरे से संपर्क में रहने और दोस्तों के बीच चैटिंग में कमी आई है। अब, कंपनी एक नया फीचर पेश कर रही है, जो यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ फिर से आसानी से कनेक्ट रहने का मौका देगा।

क्या अलग होगा Friends Tab में ?

फेसबुक का नया Friends Tab यूजर्स को उनके दोस्तों की पोस्ट, रील्स और स्टोरीज को आसानी से देखने में मदद करेगा। इस टैब का एक और खास पहलू यह है कि इसमें कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे, यानी यूजर्स को विज्ञापनों से मुक्ति मिलेगी। इस सेक्शन में केवल दोस्तों द्वारा किए गए पोस्ट ही दिखेंगे। फेसबुक के अनुसार, यह बदलाव यूजर्स को पुराने फेसबुक का अनुभव फिर से दिलाएगा।

कई नए फीचर्स जोड़ सकता है फसबुक ?

मेटा ने फिलहाल इस Friends Tab को अमेरिका और कनाडा में रोल आउट किया है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में भी पेश करेगी। बता दें कि फेसबुक ने पिछले साल प्लेटफॉर्म में लोकल और एक्सप्लोर जैसे नए टैब भी जोड़े थे। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के अनुसार, आने वाले समय में फेसबुक में और भी कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in