अमेरिका के सैन्य विस्फोटक प्लांट में धमाका, 19 लोगों के मारे जाने की आशंका

military plant
Published on

नई दिल्ली: अमेरिका में टेनेसी के एक ग्रामीण क्षेत्र में सैन्य विस्फोटकों के एक संयंत्र में शुक्रवार को जबरदस्त विस्फोट हो गया। अधिकारियों के मुताबिक इस विस्फोट के बाद से 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं। उनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

हम्फ्रेज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने सेना के लिए विस्फोटकों की आपूर्ति और शोध करने वाली कंपनी ‘एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स’ में हुए विस्फोट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद भयावह और दिल दहला देने वाला दृश्य है। डेविस ने कहा कि वह इस त्रासदी से प्रभावित तीन परिवारों को जानते हैं।

19 लोगों के मारे जाने की आशंका

उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई लोग मारे गए हैं। हालांकि, उन्होंने मृतकों की कोई सटिक संख्या नहीं बताई। वैसे उन्होंने 19 लापता लोगों को ‘आत्मा’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने बताया कि विस्फोट सुबह लगभग पौने आठ बजे हुआ। फुटेज में पहाड़ी स्थान पर स्थित कंपनी परिसर सुलगता दिख रहा था।

विस्फोट के समय कितने लोग थे इसकी जानकारी नहीं

उन्होंने बताया कि मलबा कम से कम आधा मील के क्षेत्र में बिखरा हुआ था और 15 मील (24.1 किलोमीटर) से भी अधिक दूर तक लोगों ने विस्फोट के झटके महसूस किया। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वह नैशविले से लगभग 60 मील (97 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में बक्सनॉर्ट क्षेत्र में विस्फोटक और गोला-बारूद का प्रसंस्करण करती है। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इस कारखाने में कितने लोग काम करते थे या विस्फोट के समय कितने लोग वहां मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in