Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा ‘टैरिफ बम’, चीन पर लगाया 100% टैरिफ?

donald trump xi jinping
Published on

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह एक नवंबर से या उससे पहले चीनी आयात पर अतिरिक्त 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप की इस घोषणा से तीव्र मंदी और वित्तीय बाजार में अराजकता की आशंका बढ़ गई थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह चीन द्वारा दुर्लभ मृदा पर लगाए गए निर्यात नियंत्रण के कारण ये नए शुल्क लगा रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि एक नवंबर, 2025 से (या इससे पहले, जो चीन की किसी भी आगामी कार्रवाई या परिवर्तन पर निर्भर करेगा) अमेरिका चीन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। यह फिलहाल चुकाए जा रहे शुल्क के अतिरिक्त होगा। वहीं ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कोरिया की आगामी यात्रा के दौरान चीनी नेता शी चिनफिंग से उनकी मुलाकात का कोई कारण नहीं दिखता।

भारत पर लगा रखा है 50 प्रतिशत टैरिफ

उन्होंने चीन द्वारा अमेरिकी उद्योग के लिए आवश्यक दुर्लभ मृदा (रेयर अर्थ) के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता पर काबिज हुए हैं तब से दुनियाभर के देशों पर ‘टैरिफ बम’ का खेल खेल रहे हैं। उन्होंने भारत पर भी 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा रखा है।

जिनपिंग से मिलने की अब जरूरत नहीं

साथ ही डोनाल्ट ट्रंप ने दावा किया कि चीन अब दुनिया भर के देशों को पत्र भेज रहा है। वह सबको बता रहा है कि किन-किन तत्वों के निर्यात पर रोक लगाई जाएगी। मैंने इस मामले में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से इस पर बात करने की जरूरत महसूस नहीं की है। मेरी इसी महीने जिनपिंग से मुलाकात करने का प्लान था लेकिन अब लगता है कि इसकी जरूरत नहीं है। अब शायद मैं उनसे मुलाकात नहीं करूंगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in