बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में एक कुएं में गिरे तीन हाथियों को मंगलवार को वन विभाग ने सुरक्षित बचा लिया।
कुएं के चारों ओर कोई दीवार या घेरा नहीं था
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अरुण कुमार पांडे ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत बलौदाबाजार वन प्रभाग के हरदी गांव में एक ग्रामीण के खेत में गिरे एक वयस्क मादा, उसका बच्चा और एक नर हाथी को वन विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। पांडे ने बताया कि कुएं के चारों ओर कोई दीवार या घेरा नहीं था, जिससे सभी हाथी उसमें गिर गये। कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह जब हाथियों को कुएं के अंदर देखा तब तत्काल उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वरिष्ठ वन अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और हाथियों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया।
मिट्टी की खुदाई करने वाली मशीनों का इस्तेमाल किया गया
उन्होंने बताया कि मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) स्तोविषा समझदार भी मौके पर पहुंच गयी थीं तथा उन्होंने पूरे बचाव अभियान की निगरानी की। हाथियों को बाहर निकालने के लिए मिट्टी की खुदाई करने वाली मशीनों का इस्तेमाल किया गया और कुएं के बगल में खुदाई करके एक रैंप बनाया गया। बलौदाबाजार के वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) धम्मशील गणवीर, जिन्होंने बचाव अभियान का मार्गदर्शन किया, ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हाथियों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करने के लिए सावधानीपूर्वक एक रैंप बनाया गया। लगभग ढाई घंटे लंबे बचाव अभियान के बाद तीनों हाथियों को बिना किसी चोट के बचा लिया गया और बाद में उन्हें पास के जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया, जहां वे अपने झुंड में शामिल हो गये।