पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष ध्यान देगा निर्वाचन आयोग

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय द्वारा 19 नवंबर तक जारी की गयी एसआईआर रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कुल 7.66 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 7.64 करोड़ मतदाताओं को एनुमरेशन फॉर्म (EF) वितरित किये जा चुके हैं, जो कुल का 99.72% है।
पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष ध्यान देगा निर्वाचन आयोग
Published on

कोलकाता : भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती और पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने बुधवार को कृष्णानगर, नदिया में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा की। बैठक का उद्देश्य आगामी 2026 विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची की शुद्धता और अद्यतनता सुनिश्चित करना था। एसआईआर रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 7.66 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 99.72% को एनुमरेशन फॉर्म (EF) वितरित किए जा चुके हैं और 19.36% EF डिजिटलीकरण हुआ है। चुनाव आयोग ने आगामी चुनावों के लिए राज्यव्यापी समीक्षा प्रक्रिया को तेज किया है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर दिया जा रहा है। बैठक में कार्यशालाएं भी आयोजित की गयीं जिनमें ईवीएम की जांच और प्रक्रिया सुधार पर चर्चा हुई।

कुल 7.66 करोड़ मतदाता : 99.72% EF वितरित

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय द्वारा 19 नवंबर तक जारी की गयी एसआईआर रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कुल 7.66 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 7.64 करोड़ मतदाताओं को एनुमरेशन फॉर्म (EF) वितरित किये जा चुके हैं, जो कुल का 99.72% है। इस वितरित EF में से 1.48 करोड़ EF डिजिटलीकरण किया गया है, जो 19.36% के बराबर है।

राज्यव्यापी समीक्षा : कोलकाता से शुरू होकर जिलों तक पहुंची

इससे पहले, चुनाव आयोग की टीम ने राज्यव्यापी समीक्षा प्रक्रिया के तहत कोलकाता, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना सहित कई जिलों में इसी तरह की समीक्षा बैठकें आयोजित की थीं। इन बैठकों का उद्देश्य प्रत्येक जिले में मतदाता सूची की गुणवत्ता, शुद्धता और समयबद्धता सुनिश्चित करना था।

अपडेटेड मतदाता सूची और शुद्धता सुनिश्चित करने की योजना :

2026 के विधानसभा चुनावों से पहले, चुनाव आयोग की योजना है कि राज्यभर में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाता सम्मिलित हों और सूची में कोई त्रुटियां न रहें। इस बैठक में विशेष रूप से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सूची की शुद्धता पर चर्चा की गयी, साथ ही हर जिले में कामकाजी प्रक्रियाओं के सुधार के उपायों पर भी विचार किया गया। इस बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए एक साफ-सुथरी, अद्यतन और सटीक मतदाता सूची तैयार करना है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

समीक्षा बैठक का उद्देश्य : 2026 चुनावों के लिए तैयारियां

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने की योजना बनायी कि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाता सूची शुद्ध और अद्यतन (अपडेट) हो, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी न हो। इस समीक्षा यात्रा के दौरान, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर और मुर्शिदाबाद जिलों के जिला चुनाव अधिकारी (DEO) भी बैठक में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, इस यात्रा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in