अव्यवस्थित SIR को बंद करें : सीएम ममता

BLO की मौत पर आयोग पर साधा निशाना
Mamata Banerjee says the govt stands with employees
सीएम ममता बनर्जी
Published on

कोलकाता: बुधवार सुबह जलपाईगुड़ी ज़िले के मालबाजार क्षेत्र में शांतिमुनि एक्का (48) नाम की एक महिला BLO की मृत्यु हो गयी। इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अत्यधिक कार्यभार का परिणाम बताया। लगातार बीएलओ की हो रही मौत पर मुख्यमंत्री ने कड़ा रोष जताया है।

उनका कहना है कि मैं अत्यंत व्यथित हूँ। आज जलपाईगुड़ी के माल इलाके में हमने एक और बीएलओ खो दिया। शांतिमुनि एक्का एक आदिवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं। एसआईआर प्रक्रिया के दबाव को सहन नहीं कर पाने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। एसआईआर प्रक्रिया बिना स्पष्ट योजना के लागू की जा रही है, जिससे फील्ड-स्तर के कर्मचारियों पर असामान्य मानसिक और शारीरिक दबाव पड़ रहा है।

ममता बनर्जी ने दावा किया कि एसआईआर शुरू होने के बाद से राज्य में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कुछ लोग भय और तनाव के कारण बीमार हुए, तो कुछ पर काम का इतना बोझ था कि वे शारीरिक रूप से टूट गये। उनके अनुसार आयोग की अव्यवस्थित और निरंतर कार्यप्रणाली लोगों के जीवन के लिए सीधा खतरा बन गयी है।

मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि जो प्रक्रिया सामान्यतः तीन वर्ष में पूरी होती है, उसे चुनाव से पूर्व केवल दो महीनों में पूरा करने का दबाव डाला गया है, जिससे बीएलओ कर्मियों पर अमानवीय दायित्व थोपे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह मानवीय दृष्टिकोण अपनाए और अधिक जनहानि होने से पहले इस अव्यवस्थित प्रक्रिया को बंद करे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in