Durga Puja 2024 : दुर्गापूजा से पहले राज्य में चालू हो जायेगा ‘वन स्टेट वन कार्ड’ | Sanmarg

Durga Puja 2024 : दुर्गापूजा से पहले राज्य में चालू हो जायेगा ‘वन स्टेट वन कार्ड’

कोलकाता : राज्य सरकार के परिवहन विभाग की ओर से ‘वन स्टेट वन कार्ड’ चालू किया जा रहा है। यह देश का पहला राज्य होगा जो इस कार्ड को चालू करने वाला है। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन द्वारा एक बैठक के बाद इसकी रूपरेखा जारी की गयी है। एक ही कार्ड से लोग पूरे पश्चिम बंगाल में यात्रा कर सकेंगे। बस, ट्राम, फेरी और कैब से लेकर सभी तरह के सरकारी परिवहन में लोग एक ही स्मार्ट कार्ड के माध्यम से यात्रा करेंगे और अलग-अलग टिकट की जरूरत इसके बाद नहीं होगी।

एडवांस ट्रिप प्लानिंग : पब्लिक ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम (पीओआरएस): किसी भी समय, कहीं से भी और कोई भी ऑनलाइन रिजर्वेशन करा सकेगा। मल्टी पेमेंट सुविधा (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, वॉलेट, क्यूआर कोड बेस्ड) वाले यात्रियों के लिए वेब आधारित रिजर्वेशन पोर्टल होगा। इसके अलावा गेस्ट/रजिस्टर्ड यूजर लॉगिन अलर्ट, ट्रिप प्रोग्रेस, मेल व एसएमएस से ई-टिकट की सुविधा मिलेगी। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित होगा। इसके अलावा सर्च फीचर भी इसमें रहेगा। मल्टी सिटी बुकिंग और राउंड ट्रिप बुकिंग की सुविधा इस कार्ड में होगी। नीतियों पर आधारित पूरी तरह अथवा आंशिक टिकट कैंसिलेशन के साथ ऑटो रिफंड की सुविधा मिलेगी।

एडवांस टिकट बुकिंग सिस्टम :

 

काउंटर आधारित टिकट बु​किंग की सुविधा होगी। प्री-पेड प्लेटफॉर्म पर एजेंट टिकटिंग होगी। एपीआई आधारित थर्ड पार्टी टिकटिंग की सुविधा होगी। रिजर्वेशन आधारित सीट सेलेक्शन और बुकिंग की सुविधा कार्ड में मिलेगी। कांट्रैक्ट बस बुकिंग की सुविधा होगी। फुल अथवा पार्शियल टिकट कैंसिलेशन पर ऑटो रिफंड मिलेगा। बुकिंग और रिफंड विभिन्न प्रकार के बसों, यात्रियों, छूट, किराया, सेगमेंट वाइज, लॉयल्टी प्वाइंट्स फैसिलिटी, सीट, योजना के आधार पर मिलेगा।

इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन व मोबाइल टिकटिंग :

* क्लाउड बेस्ड मल्टीलिंगुअल टिकटिंग इंटिग्रेटेड प्लेटफॉर्म

* ड्यूटी प्लानिंग, शिड्यूलिंग, आवंटन, हैंडहेल्ड बेस्ट टिकट इशुएंस, स्मार्ट कार्ड ट्रांजैक्शन, ऑन ड्यूटी एक्सपेंसेस, ऑन रूट इंसपेक्शन, राजस्व संग्रह, रिकंसिलिएशन और रियल टाइम सेटलमेंट

* एंड्रायड बेस्ड ऑनलाइन ईटीआईएम हैंडहेल्ड डिवाइसेस

* मल्टी पेमेंट प्लेटफॉर्म (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, एनएफसी, यूपीआई, वॉलेट, क्यूआर आधारित)

* पेपरलेस टिकटिंग व स्मार्ट कार्ड ट्रांजैक्शन (रुपे कार्ड)

एक परिवहन केंद्रित अनुकूलित उत्पाद: रियायती कार्ड, यात्रा वॉलेट, मासिक पास आदि जैसी विशिष्ट बस यात्रियों की जरूरतों को पूरा करना स्मार्ट कार्ड का लक्ष्य है। मासिक पास, कंसेशन पास और प्री-पेड वॉलेट के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट तैयार है। पास और वॉलेट सिस्टम को होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर तैयार रखा गया है और जब पीएमपीएमएल तारीख तय करेगा तब इसे लॉन्च किया जा सकता है।

यह कहा परिवहन मंत्री ने

राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने सन्मार्ग से कहा, ‘एक कार्ड से स्वाइप कर पश्चिम बंगाल सरकार की बसों, वेसल से लेकर परिवहन के अन्य साधनों में यात्रा की जा सकेगी। इससे बार-बार टिकट नहीं कटाना होगा और समय भी बचेगा। लीकेज कम होगा और खुदरा की समस्या नहीं होगी। यह दूरगामी और कम दूरी दोनों ही तरह के परिवहन साधनों के लिये होगा। मेट्रो के कार्ड की तरह यह भी रिचार्ज किया जा सकेगा। फिलहाल हमें अनुमति मिली है, लेकिन दाम तय नहीं किया गया है। कोशिश है कि दुर्गा पूजा से पहले इसे चालू किया जाये।’

बस डिपो, स्टेशनों और एक्सटर्नल आउटलेट्स पर असिस्टेड लोडिंग

यात्री काे अपना नाम व मोबाइल नंबर बताकर केवाईसी फॉर्म भरना होगा।

एनएफसी कार्ड पर ट्रांजिट वॉलेट अथवा सेमी क्लोज्ड

लूप वॉलेट रेगुलर सिंक अप

कैश लोडिंग

-असिस्टेड कैशलेस लोडिंग

आईडी डिटेल्स डिपो स्टाफ द्वारा इनपुट किये जाने के बाद ओटीपी बताना होगा।

कार्ड की कीमत देनी होगी

सेल्फ लोड एण्ड सिंक

वन स्टेट वन कार्ड केे लाभ

एक ही कार्ड से यात्री पूरे पश्चिम बंगाल में यात्रा कर सकेंगे।

● सरकारी बसों, ट्राम और फेरी में एक ही कार्ड चलेगा।

● यह कार्ड गंगासागर मेला, दुर्गापूजा और अन्य त्योहारी मौसम में काफी लाभदायक होगा।

● इस कार्ड को लागू करने वाला पश्चिम बंगाल देश का पहला राज्य बन जायेगा।

● राजस्व घाटा में कमी आयेगी और राजस्व लीकेज कम किया जा सकेगा।

● कैश हैंडलिंग कम होगी।

● कंडक्टरों से एसटीयू तक राजस्व का तेजी से समाधान।

● पेमेंट गेटवे/ काउंटर से कार्ड मिल जायेगा। ईसीएस ऑटो टॉप-अप।

Visited 411 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर