

कोलकाताःक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने सचमुच में बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर वाला चरित्र निभाया है। यह हैरत की बात है कि फिल्म ने पहले सप्ताह के मुकाबल दूसरे सप्ताह में ज्यादा कमाई की है और यह इसके प्रति धीरे-धीरे लोगों में बढ़ती उत्सुकता की वजह से हुआ है।
'धुरंधर' ने अपने रिलीज के नौवें दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शनिवार को इसने 53.70 करोड़ रुपये की कमाई की जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
500 करोड़ कमाई का अनुमान
जहां 'धुरंधर' ने नौ दिन के अंदर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया, वहीं 'सैयारा' ने 17 दिन में यह आंकड़ा पार किया था। 'धुरंधर' इस साल की तीसरी फिल्म है जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के प्रति लोगों में जिस तरह दूसरे सप्ताह में भी उत्सुकता बढ़ती दिखाई दे रही है, उससे यह लगने लगा है कि यह फिल्म कुछ दिनों में 500 करोड़ की कमाई कर सकती है। दरअसल देश के कई थियेटरों में 'धुरंधर' की स्क्रीन बढ़ा दी गई है। यहां तक की रात के शो भी बढ़ाये गये हैं।
दूसरे शनिवार को सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक 'धुरंधर' रिलीज के दूसरे सप्ताह के शनिवार के दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। जहां 'धुरंधर' ने शनिवार को 53.70 करोड़ कमाये, वहीं इससे पहले पुष्पा 2 हिंदी ने 46.50 करोड़, छावा 44.10 करोड़, और स्त्री 2 ने 33.80 करोड़ कमाये थे। शनिवार के कलेक्शन देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 'धुरंधर' सेकेंड संडे को सारे रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देगी। सोमवार को यह पता चलेगा कि फिल्म ने रविवार को कितने रुपये कमाये।
फिल्म से अक्षय खन्ना छाये
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल को लेकर पाकिस्तान के कराची शहर के गैंगस्टर और खुफिया कारनामों की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिलीज के समय फिल्म की कमाई सामान्य रही, लेकिन जैसे-जैसे इसकी कहानी और फिल्म को लेकर सभी तरह के मीडिया में चर्चा होने लगी, इस फिल्म के प्रति लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस फिल्म में खासकर अक्षय खन्ना के अभिनय की काफी प्रशंसा हो रही है और वह एक तरह से इस फिल्म के सबसे बड़े लाभदायक करेक्टर हैं।