'धुरंधर' बनी बॉक्स ऑफिस का डायनासोर, तीसरे सप्ताहांत में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

फिल्म ने रविवार 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर 40.30 करोड़ रुपये कमाये। शनिवार को 35.70 करोड़ और शुक्रवार को 23.70 करोड़ कमाये थे।
'धुरंधर' बनी बॉक्स ऑफिस का डायनासोर, तीसरे सप्ताहांत में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Published on

कोलकाताः युवा फिल्म निर्देशक आदित्य धर की सनसनीखेज फिल्म 'धुरंधर' हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसे भाग रही है, जैसे मानो वह अश्वमेध का घोड़ा हो, बेलगाम। सिनेमा हॉल में भरपूर तालियां बटोर रही 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस के एकसाथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिये और यह कारनामा अब भी जारी है, जबकि फिल्म को रिलीज हुए तीन सप्ताहांत गुजर चुके हैं।

हिंदी फिल्म जगत में नई कहानी लिख रही 'धुरंधर' ने हिंदी बाक्स ऑफिस पर अब तक 579 करोड़ रुपये कमा लिये हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिल्म ने 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इतने सारे आंकड़े 'धुरंधर' ने सबसे तेजी से प्राप्त किये हैं। और किसी हिंदी फिल्म की कमाई इतनी तेजी से कभी नहीं रही है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने रविवार 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर 40.30 करोड़ रुपये कमाये। शनिवार को 35.70 करोड़ और शुक्रवार को 23.70 करोड़ कमाये थे। ये रिकॉर्ड तोड़ कमाई तब हैं जब कि हॉलीवुड की अवतार 3 रिलीज हुई है।

'धुरंधर' अपने रास्ते में आने वाले हर रिकॉर्ड तोड़ रही

तरण आदर्श ने 'धुरंधर' के कल के शो के आंकड़े जारी करते हुए आज एक्स पर लिखा-'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर डायनासोर पर बनकर उभरी है, अपने रास्ते में आने वाले हर रिकॉर्ड को तोड़ रही है। वीकेंड 3 का बिजनेस बहुत कुछ कहता है। यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली फिल्म बन गई है जिसने अपने तीसरे वीकेंड में लगभग सेंचुरी लगाई है। छावा को पीछे छोड़ दिया है, जिसके पास पहले सबसे बड़े वीकेंड 3 स्कोरर का रिकॉर्ड था। यहां तक ​​कि शुक्रवार को रिलीज हुई ताकतवर अवतार भी 'धुरंधर' की आंधी के सामने पूरी तरह फीकी पड़ गई है। 'धुरंधर' की ऐतिहासिक सफलता एक बार फिर एक सीधी सी सच्चाई साबित करती है: कोई भी नेगेटिविटी उस फिल्म को पटरी से नहीं उतार सकती जिसे दर्शकों ने पूरे दिल से अपनाया हो।

'धुरंधर' बनी बॉक्स ऑफिस का डायनासोर, तीसरे सप्ताहांत में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई
एयर इंडिया के विमान में फिर खराबी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

छावा, पुष्पा2, बाहुबली 2 से बहुत आगे 'धुरंधर'

तरण आदर्श ने आंकड़े देते हुए बताया है कि कैसे 'धुरंधर' ने रिलीज के तीसरे सप्ताहांत में सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। 'धुरंधर' ने जहां तीसरे सप्ताह में सौ करोड़ में तीस लाख रुपये कम कमाये, वहीं छावा ने 60.10 करोड़, पुष्पा हिंदी 2 ने 60 करोड़, स्त्री 2 ने 48.75 करोड़, बाहुबली 2 हिंदी ने 42.55 करोड़ कमाये थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in