

कोलकाताः निर्माता और निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' पहली ऐसी बॉलीवुड हिंदी फिल्म बन गई है जिसने 800 करोड़ की कमाई देश में की है। शाहरुख खान की फिल्म जवान को पीछे कर 'धुरंधर' पहले ही सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी। लेकिन देश में कमाई के मामले में 'धुरंधर' अभी दूसरे नंबर पर है। उससे आगे पुष्पा 2 हिंदी है।
पुष्पा 2 हिंदी ने कुल 812.14 करोड़ की कमाई की थी जबकि तेलुगु और अन्य भाषाओं को मिलाकर इसने देशभर में कुल 1234.1 करोड़ की कमाई की थी। बहरहाल 'धुरंधर' ने अपने रिलीज के 30वें दिन देशभर में कुल 806.80 करोड़ कमा लिये हैं। पांचवें सप्ताह में भी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर तूती बोल रही है। शनिवार को फिल्म ने 12.60 करोड़ रुपये की कमाई की जो दूसरी नई रिलीज फिल्मों से कहीं अधिक है। रविवार को भी फिल्म की बढ़ी कमाई की उम्मीद है। इस तरह से 'धुरंधर' पुष्पा 2 हिंदी को पछाड़ सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी।
गौरतलब है कि 2023 में आयी शाहरुख खान की जवान ने 640 करोड़ और इसी साल आई विक्की कौशल की छावा ने 600 करोड़ की कमाई भारत में की थी।
धुरंधर की विश्वभर में कमाई पहुंची 1186.25 करोड़
'धुरंधर' ने भारत और विश्व भर में अपनी कमाई के आंकड़े को 1186.25 करोड़ तक कर ली है। इसकी कमाई कहां जाकर रुकेगी, फिलहाल अभी यह कोई बताने की स्थिति में नहीं है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श लिखते हैं-800 नॉट आउट – 'धुरंधर' 'पुष्पा 2' के और करीब। धुरंधर ने अपने पांचवें शनिवार को 800 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री की, और यह ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली पूरी तरह से हिंदी फिल्म बन गई। यह फिल्म अब पुष्पा2 हिंदी के लाइफटाइम बिजनेस के और करीब पहुंच गई है, जो फिलहाल अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड रखती है।
हिंदी सिनेमा के लिए एक नया ऑल-टाइम रिकॉर्ड
वहीं इधर धुरंधर की एक निर्माता कंपनी जीयो स्टूडियो ने एक्स पर लिखा “धुरंधर रूटीन: उठो। रिकॉर्ड बनाओ। दोहराओ। हिंदी सिनेमा के लिए एक नया ऑल-टाइम रिकॉर्ड!” अल्लू अर्जुन और सुकुमार की 2024 की तेलुगु फिल्म, पुष्पा 2: द रूल, यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र दूसरी फिल्म है, जिसने घरेलू स्तर पर 1234.1 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसमें से ₹812.14 करोड़ हिंदी मार्केट से आए।