दिल्ली में छाया घना कोहरा, तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे

पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार और बुधवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है।
दिल्ली में छाया घना कोहरा, तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे
Published on

नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार तड़के घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में दृश्यता में भारी गिरावट आई। वायु गुणवत्ता में हालांकि मामूली सुधार हुआ और लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 388 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोहरे को देखते हुए शहर के लिए सुबह नौ बजे तक ‘येलो’ अलर्ट जारी किया था।

मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता 100 मीटर थी, जो 8:30 बजे तक बढ़कर 200 मीटर हो गई। मौसम विभाग ने बताया कि पालम में मध्यम कोहरा छाया रहा और सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता लगभग 300 मीटर दर्ज की गई। मंगलवार सुबह एक्यूआई 388 रहा, जो सोमवार की तुलना में मामूली सुधार दर्शाता है। सोमवार को शहर की वायु गुणवत्ता 401 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में थी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को 16 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र ‘गंभीर’ श्रेणी में थे जबकि 21 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार और बुधवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है तथा एक जनवरी, 2026 को इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। अगले छह दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में ही रहने की संभावना है।

दिल्ली में छाया घना कोहरा, तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे
खालिदा जियाः जन आंदोलन छेड़ कर 1991 में बनी थीं पहली बार प्रधानमंत्री

10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा तापमान

मंगलवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसकी वजह से मौसम विज्ञान विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया और दिन भर घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया। आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और सापेक्ष आर्द्रता का स्तर लगभग 100 प्रतिशत के करीब रहने की आशंका है।

पालम स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद रिज स्टेशन पर 8.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड स्टेशन पर 9.2 डिग्री सेल्सियस, सफदरजंग स्टेशन पर 9.4 डिग्री सेल्सियस और आयानगर स्टेशन पर 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in