सीबीआई ने पंजाब के पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया

अपने ही बेटे की संदिग्ध मौत के संबंध में डीजीपी और उनका पूरा परिवार सवालों के घेरे में है
सीबीआई ने पंजाब के पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया
Published on

नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी एवं राज्य की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और अन्य के खिलाफ उनके बेटे अकील अख्तर (35) की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। अकील अख्तर 16 अक्टूबर को हरियाणा के पंचकूला में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। बृहस्पतिवार को दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, मृतक और उसके परिवार के बीच विवाद था।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार देर रात कहा, ‘केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अकील अख्तर हत्याकांड में छह नवंबर को एक प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी इन आरोपों के आधार पर दर्ज की गई है कि पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पंजाब की पूर्व पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की 16 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मुस्तफा और सुल्ताना वर्तमान में पंचकूला के मनसा देवी मंदिर के पास सेक्टर चार में रहते हैं।’

बयान में बताया गया है कि सीबीआई ने मुस्तफा एवं सुल्ताना के अलावा अख्तर की पत्नी और बहन के खिलाफ हत्या एवं आपराधिक साजिश से संबंधित बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

एजेंसी ने कहा कि अख्तर ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसे अपनी पत्नी एवं अपने पिता के बीच ‘अवैध संबंधों’ का पता चला है और उसकी मां और बहन सहित उसका पूरा परिवार उसकी हत्या करने या उसे झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहा है। यह मामला शुरुआत में पंचकूला पुलिस ने दर्ज किया था जिसे बाद में हरियाणा सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in