Deepika Padukone ने बच्चों के भविष्य के लिए किया ये नेक काम

जाने क्या है वह नेक काम
Deepika Padukone ने बच्चों के भविष्य के लिए किया ये नेक काम
Published on

मुंबई - बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने अपने पिता और मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन पर एक खास उपहार दिया है। उन्होंने ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ (PSB) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य देशभर में बैडमिंटन को बढ़ावा देना है। इस खास मौके पर दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपनी खुशी और गर्व जाहिर किया। आइए जानते हैं इस पहल से जुड़ी पूरी जानकारी और क्या है इस नए बैडमिंटन स्कूल की खास बातें।

पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन का लॉन्च

10 जून 2025 को दीपिका ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण के जन्मदिन पर पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन की शुरुआत की है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “मैंने बचपन में बैडमिंटन खेला और जाना कि यह खेल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से कितना बदलाव लाता है। PSB के जरिए हम बैडमिंटन का आनंद और अनुशासन हर किसी तक पहुंचाना चाहते हैं।”

उन्होंने अपने पिता की तारीफ करते हुए कहा, “पापा, आपका बैडमिंटन के प्रति जुनून बेमिसाल है। 70 साल की उम्र में भी आप इस खेल के लिए जीते हैं। हम आपके सपने को सच करने के लिए प्रतिबद्ध हैं: बैडमिंटन फॉर ऑल!” दीपिका ने इस पोस्ट के साथ अपने पिता को जन्मदिन की बधाई भी दी।

75 सेंटर्स के साथ धमाकेदार शुरुआत

पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB) ने अपने पहले ही साल में 18 शहरों में 75 कोचिंग सेंटर्स की शुरुआत कर दी है। इनमें बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नासिक, मैसूर, पानीपत, देहरादून, उदयपुर, कोयंबटूर, सांगली और सूरत जैसे शहर शामिल हैं। इस पहल की संस्थापक दीपिका पादुकोण हैं, जबकि उनके पिता प्रकाश पादुकोण सलाहकार और मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे। PSB का उद्देश्य 2025 के अंत तक 100 और 2027 तक कुल 250 कोचिंग सेंटर्स खोलना है, ताकि बैडमिंटन को देश के हर हिस्से और हर वर्ग तक पहुंचाया जा सके।

रणवीर सिंह ने किया पत्नी को सपोर्ट

दीपिका की इस पोस्ट पर उनके पति रणवीर सिंह ने तुरंत अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कमेंट में स्माइलिंग और रेड हार्ट इमोजी शेयर किए, जिससे उनका प्यार और समर्थन साफ नजर आया। रणवीर पहले भी कई बार दीपिका और उनके पिता प्रकाश पादुकोण की मेहनत और योगदान की सराहना कर चुके हैं। फैंस ने भी दीपिका की इस पहल और इस कपल की मजबूत बॉन्डिंग की जमकर तारीफ की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in