लोको पायलट से कहा : हट जा, आज ट्रेन तेरा भाई चलायेगा..

जबरन इंजन में घुसकर लोको पायलट की सीट पर कब्जा जमा लिया
cynic_on_loco_piolet_seat
जबरन इंजन में घुसा सनकीcynic_on_loco_piolet_seat
Published on

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन में सवार लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जब एक शख्स ने ट्रेन के इंजन में घुसकर लोको पायलट की सीट पर कब्जा जमा लिया और ऐलान किया कि आज ट्रेन मैं चलाउंगा। इस घटना ने न केवल ट्रेन को आधा घंटे लेट कर दिया बल्कि जबरन पायलट बने शख्स को सीट से हटाने के लिए रेलवे अधकािरयों और आरपीएफ को खासा मशक्कत करनी पड़ी।

स्टाफ ने समझाने की कोशिश की पर जिद पर अड़ा रहा ‘नया पायलट’

उत्तर- मध्य रेलवे के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर घटी यह घटना सोमवार की है। ग्वालियर से मुरैना के सुमावली-सबलगढ़ जाने वाली मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रवाना होने को तैयार थी। तभी अचानक एक व्यक्ति इंजन के केबिन में घुस गया और लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। उसने न केवल सीट पर कब्जा किया बल्कि लोको पायलट से कहा कि आज ट्रेन तेरा भाई चलायेगा! लोको पायलट ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। इस दौरान उसकी हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों में दहशत फैल गयी

जैसे ही यात्रियों को पता चला कि इंजन में एक अज्ञात व्यक्ति बैठा है, ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों में दहशत फैल गयेेी। कुछ यात्री तो घबराहट में ट्रेन से उतर गयेे। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम मौके पर पहुंची। करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद सनकी व्यक्ति को समझा-बुझाकर इंजन से उतारा गया। आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया और उसकी मानसिक स्थिति की जांच शुरू कर दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in