रेड कार्पेट पर पीएम मोदी का चाय बेचते एआई वीडियो कांग्रेस ने डाला, भाजपा ने लिया आड़े हाथों

प्रधानमंत्री के सूट-बूट में चाय बेचने वाला एआई वीडियो कांग्रेस नेता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया है।
रेड कार्पेट पर पीएम मोदी का चाय बेचते एआई वीडियो कांग्रेस ने डाला, भाजपा ने लिया आड़े हाथों
Published on

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौके पर कह चुके हैं कि वह बचपन में गुजरात के बडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के सूट-बूट में रेड कार्पेट पर हाथों में केतली और ग्लास लेकर चाय बेचने का एक एआई जेनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के आने के बाद से एक बार फिर से भाजपा और कांग्रेस में तनातनी बढ़ गई है।

दरअसल प्रधानमंत्री के एआई सूट-बूट में चाय बेचने वाला वीडियो कांग्रेस नेता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया है। इसमें प्रधानमंत्री से कहलाया गया है- ' ए चाहिए, चाय बोलो, चाहिए।' इस वीडियो में प्रधानमंत्री काले रंग का पैंट और ब्लू रंग का कोट पहने हुए हैं। उनके पीछे कई सारे देशों के झंडे लगे हैं और भारतीय झंडा भी है। जाहिर तौर पर यह किसी अंतरराष्ट्रीय इवेंट की पृष्टिभूमि है।

रागिनी पर पूनावाला का कटाक्ष

प्रधानमंत्री का यह वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी ने लिखा है- 'अब ई कौन किया बे।' लेकिन वीडियो के एक्स पर पोस्ट करने के बाद एक नया विवाद पैदा खड़ा हो गया है। भाजपा ने कांग्रेस की इस कृत्य की भर्त्सना की है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा है- 'पहले रेणुका चौधरी ने संसद और सेना का अपमान किया, अब रागिनी नायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चायवाला पृष्टिभूमि को लेकर मजाक बना रही हैं। नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले एक कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जो एक गरीब पृष्ठभूमि से आया है। उन्होंने पहले भी उनके चायवाला होने का मजाक उड़ाया था। उन्होंने उन्हें 150 बार गालियां दीं। उन्होंने बिहार में उनकी मां को गालियां दीं।'

बिहार चुनाव के पहले भी उड़ाया मजाक

पूनावाला ने यह भी लिखा है कि पिछले सितंबर में 10 सेकेंड एक एआई वीडिये के जरिये बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी की मां का अपमान किया गया था। इस वीडियो में यह दिखाया गया था कि प्रधानमंत्री की मां उनकी बिहार की नीतियों की आलोचना कर रही हैं। इस वीडियो को लेकर भाजपा ने पटना हाई कोर्ट के रुख किया था और वीडियो हटाने की मांग की थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in