उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होंगी CM Mamata Banerjee, जानें उनका पूरा प्लान

CM Mamata Banerjee
CM Mamata Banerjee
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिनों के लिए उत्तर बंगाल के दौरे पर आज सिलीगुड़ी रवाना होंगी। वे मंगलवार की शाम बागडोगरा पहुंचकर उत्तरकन्या सरकारी आवास में रात्रि विश्राम करेंगी। इसके बाद कल यानी बुधवार को जलपाईगुड़ी के एबीपीसी ग्राउंड में सरकारी सेवा वितरण शिविर में शिरकत करेंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं की शुरुआत करेंगी। साथ ही इस दौरे का राजनीतिक महत्व भी कम नहीं है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग समतल के संगठनात्मक ढांचे और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी नेताओं को बड़ा संदेश देंगी।

2026 का चुनाव है निशाना

गौरतलब हैं कि पिछले महीने ही तृणमूल ने जलपाईगुड़ी और मुख्यमंत्री की यात्रा से दो दिन पहले शनिवार को दार्जिलिंग समतल जिलों में संगठनात्मक स्तर पर बड़े बदलाव किये हैं। इसका लक्ष्य 2026 के विधानसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में तृणमूल की पकड़ को मजबूत करना है।

उत्तर बंगाल अब भी टीएमसी के लिए कठिन क्षेत्र

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनावों में तृणमूल को कुछ बढ़त मिलती है, लेकिन उत्तर बंगाल पार्टी के लिए अब भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। वर्ष 2019 में यहां भाजपा ने तृणमूल को शून्य पर रोक दिया था। हालांकि, बाद में उपचुनावों में धूपगुड़ी और मदारीहाट सीट जीतकर पार्टी ने कुछ जमीन हासिल कर ली।

वहीं जलपाईगुड़ी की हालिया चुनावी नतीजों से तृणमूल को थोड़ी उम्मीद बंधी है, लेकिन दार्जिलिंग समतल जिले में लगातार हार और पार्टी में बढ़ती गुटबाजी को लेकर ममता और अभिषेक बनर्जी दोनों ने नाराजगी जतायी है। सूत्रों के मुताबिक, पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लाने, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और राजवंशी व आदिवासी समुदायों के बीच सरकारी योजनाओं का प्रचार बढ़ाने का निर्देश मुख्यमंत्री दे सकती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in