खालिदा जिया के इलाज में जुटे चीनी चिकित्सक, ढाका के अस्पताल में सुरक्षा कड़ी की गई

‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया (80) को हृदय और फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत के बाद 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
खालिदा जिया के इलाज में जुटे चीनी चिकित्सक, ढाका के अस्पताल में सुरक्षा कड़ी की गई
Published on

ढाकाः बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक हो जाने के कारण चीन के चिकित्सकों का एक दल यहां एक निजी अस्पताल में उनके उपचार में जुट गया तथा मंगलवार को वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई। ‘डेली स्टार’ अखबार की खबर के अनुसार, पुलिस ने रात करीब दो बजे एवरकेयर अस्पताल के मुख्य द्वार पर अवरोधक लगा दिए। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मरीजों की आवाजाही नियंत्रित करने और जिया की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कई पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

पांच चीनी डॉक्टरों की टीम कर रही चिकित्सा

‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया (80) को हृदय और फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत के बाद 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन बाद, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने पर उन्हें ‘कोरोनरी केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती किया गया। खालिदा जिया तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।

बीएनपी के उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने सोमवार को बताया कि जिया की हालत और बिगड़ने पर रविवार रात उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, चीन से विशेषज्ञ चिकित्सकों का पांच सदस्यीय दल सोमवार को ढाका पहुंचा और देर रात उन्हें अस्पताल में प्रवेश करते देखा गया।

जिया को कड़ी सुरक्षा

इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल ने जिया के उपचार की निगरानी कर रहे मेडिकल बोर्ड के साथ बैठक की, जिसकी पुष्टि बोर्ड के प्रमुख और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शहाबुद्दीन तालुकदार ने की। अंतरिम सरकार द्वारा सोमवार को जिया को ‘अति महत्वपूर्ण व्यक्ति’ घोषित करने के फैसले के बाद सुरक्षा कड़ी की गई और उनकी सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) की तैनाती की गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in