

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी (SSC) ने ग्रुप-C और ग्रुप-D पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर तय थी, लेकिन अब उम्मीदवार 8 दिसंबर, शनिवार तक फॉर्म भर सकेंगे। यह फैसला उन अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो शिक्षक भर्ती के रिज़ल्ट जारी होने के बाद तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे।
SSC ने ग्रुप-C और D के लिए एजुकेशन वर्कर भर्ती की प्रक्रिया 3 नवंबर को शुरू की थी। हालांकि, 11वीं-12वीं और 9वीं-10वीं शिक्षक भर्ती के परिणाम सार्वजनिक होने के बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगिन करने में दिक्कत का सामना कर रहे थे। इसी वजह से आयोग ने आवेदन की तिथि को पाँच दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया।
सूत्रों के अनुसार, इस बार आवेदन की रफ्तार 2016 की तुलना में काफी कम थी। साल 2016 में ग्रुप-C और D दोनों कैटेगरी मिलाकर करीब 18 लाख आवेदन जमा हुए थे, जबकि इस वर्ष आवेदन दर आधे से भी कम दर्ज की गई। हालांकि, रविवार और सोमवार को आवेदन संख्या में तेजी आई और अब तक 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।
SSC ने बताया कि इस भर्ती में ग्रुप-C के लिए 2989 पद और ग्रुप-D के लिए 5488 पद उपलब्ध हैं। आयोग का मानना है कि डेडलाइन बढ़ने से उन सभी योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा, जो समय सीमा समाप्त होने से पहले आवेदन नहीं कर सके थे। आयोग उम्मीद कर रहा है कि नई तिथि के बाद आवेदनों की संख्या में और वृद्धि होगी। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अंतिम समय की भीड़ और तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।