China ने लॉन्च किया Deep Seek, वैश्विक स्तर पर मचा हड़कंप!

चीन की नई खोज Deep Seek
deep seek.sanmarg.in
Published on

नई दिल्ली - चीनी कंपनी द्वारा बनाया गया डीपसीक नामक एक AI-संचालित चैटबॉट जनवरी में अमेरिका में रिलीज होने के बाद, Apple स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला फ्री ऐप बन गया है। इसने अमेरिका के बाजारों को हिलाकर रख दिया है।

सिलिकॉन वैली के वेंचर कैपिटलिस्ट मार्क एंड्रीसेन ने डीपसीक को AI में सबसे आश्चर्यजनक और प्रभावशाली सफलताओं में से एक बताया है। एक रिसर्चर ने बताया कि इसे बनाने में केवल 6 मिलियन डॉलर लगे हैं, जो कि अमेरिका में स्थित कंपनियों द्वारा खर्च किए गए अरबों डॉलर से काफी कम है।

डीपसीक ने अपने राइवल चैटजीपीटी को काफी पीछे छोड़ दिया है। एनवीडिया सहित कई बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। AI की दुनिया में लीडर मानी जाने वाली कंपनी Nvidia को बहुत बड़ा घाटा हुआ है। एक दिन में Nvidia की मार्केट वैल्यू में $593 अरब (लगभग 44 लाख करोड़ रुपये) की कमी आ गई।

deep seek.sanmarg.in

क्या है डीपसीक ?

डीपसीक एक चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है। इसकी स्‍थापना चीन के हांग्जो शहर में हुई थी। इस कंपनी को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। इसका लोकप्रिय AI असिस्टेंट ऐप 10 जनवरी के बाद अमेरिका में जारी किया गया। वर्तमान में दुनिया भर में सभी के लिए यह उपलब्‍ध है।

कहां है यह उपलब्‍ध ?

डीपसीक का AI ऐप Apple के ऐप स्टोर और इसकी वेबसाइट पर डाउनलोउ करने के लिए उपलब्‍ध है। इसक साथ ही यह गूगल पर भी उपलब्‍ध है। इसकी सर्विस मुफ्त है। यह Apple के स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप बन गई है। आपको बता दें कि यह सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फ्री एप्लीकेशन भी बन गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in