

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राष्ट्र वंदे मातरम के 150 गौरवशाली वर्ष मना रहा है। इसी क्रम में कोलकाता में भी दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई। पहले दिन जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में कार्यक्रम में हुआ। इस दौरान राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस, वाइस चांसलर सोनाली चक्रवर्ती बंद्योपाध्याय सहित अन्य कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा भी कई जगहाें पर कार्यक्रम हुए। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में एसआईआर जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर अपनी आशंकाएं व्यक्त करने का पूरा अधिकार है। संवाददाताओं से राज्यपाल ने कहा कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को लोकतंत्र में किसी भी प्रक्रिया पर अपनी आशंकाएं व्यक्त करने का पूरा अधिकार है। इन आशंकाओं का समाधान किया जाना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि मजबूत और संतुलित निर्वाचन आयोग इन सवालों का संतोषजनक समाधान निकालने में सक्षम होगा। राज्यपाल ने संकेत दिया कि राज्य में एसआईआर योजना के अनुसार जारी रहेगा। निर्वाचन आयोग पर अपना हमला तेज करते हुए ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से राज्य में 'मनमाना और त्रुटिपूर्ण' एसआईआर को रोकने का आग्रह किया।
सीएम ने ज्ञानेश कुमार को लिखा है पत्र
निर्वाचन आयोग पर हमला तेज करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से राज्य में 'मनमाना और त्रुटिपूर्ण' एसआईआर को रोकने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी थी कि मौजूदा स्थितियों में इसके जारी रहने से “बड़े पैमाने पर लोगों का मताधिकार छीन सकता है’’ और यह “लोकतंत्र की नींव पर प्रहार” होगा। तीन जनवरी को लिखे एक कड़े पत्र में ममता बनर्जी ने आयोग पर आरोप लगाया कि उसने एक ऐसी प्रक्रिया का संचालन किया है, जो ‘अनियोजित, अपर्याप्त तैयारी वाली और आनन-फानन में शुरू की गई’ है और जिसमें ‘गंभीर अनियमितताएं, प्रक्रियात्मक उल्लंघन और प्रशासनिक चूक’ शामिल है।