

कोलकाता: 31वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता फिल्म महोत्सव के उद्घाटन मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व सिनेमा जगत को बंगाल आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि दुनिया के अन्य देश बंगाल आएं और बंगाली फिल्मों में निवेश करें। हम संयुक्त उद्यम (जॉइंट वेंचर) के माध्यम से यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैं। आप अपने विचार दीजिए, हम अपने विचार देंगे। दोनों पक्ष मिलकर सिनेमा और मनोरंजन जगत में चमत्कार कर सकते हैं।
गुरुवार को शहर में शुरू हुआ 31वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अब मनोरंजन के नये द्वार खोल चुका है। देश-विदेश की असंख्य फिल्मों के प्रदर्शन के माध्यम से फिल्म प्रेमियों के लिए एक अनोखा अवसर बना है, जहां विविध संस्कृतियां और विचारधाराएं एक साथ मिल रही हैं। धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में सीएम ममता ने कहा कि यह उत्सव बंगाल की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है।
ममता ने कहा, मैं सबको धन्यवाद देना चाहती हूं। इस बार 39 देश भाग ले रहे हैं और 315 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन होगा। सत्यजीत रे, ऋत्विक घटक, मृणाल सेन, महानायक उत्तम कुमार, सौमित्र चट्टोपाध्याय जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के कारण ही बंगाल सिनेमा के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने आगे बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के साथ-साथ भारतीय और बोडो, टुलु जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
ममता ने कहा, इससे उन लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा जिनकी भाषा शायद बहुत लोग नहीं समझते, लेकिन जिनका दिल बेहद खूबसूरत है। उन्हें यह संदेश दिया जा रहा है कि तुम अकेले नहीं हो, दुनिया तुम्हारे साथ है। जब तक हम अपनी जड़ों को स्वीकार नहीं करेंगे, हम बड़े सपने साकार नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री ने कहा, सिनेमा दुनिया को एक सूत्र में बांधता है, यह मानवता को मजबूत करता है। इसकी कोई सीमा नहीं है। पृथ्वी एक है और हम सब एक हैं, यही सिनेमा का असली उद्देश्य है। इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और गायिका आरती मुखर्जी को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 'बंग विभूषण' से सम्मानित किया गया।