बडगाम उपचुनाव: देर रात प्रचार के आरोप में PDP उम्मीदवार को नोटिस

उपचुनाव में नियमों का उल्लंघन, पीडीपी उम्मीदवार को मिली चेतावनी
बडगाम उपचुनाव: देर रात प्रचार के आरोप में PDP उम्मीदवार को नोटिस
Published on

श्रीनगर : निर्वाचन आयोग ने बडगाम उपचुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के उम्मीदवार आगा मुंतजिर मेहदी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस विधानसभा क्षेत्र में देर रात बिना परमिशन के प्रचार करने को लेकर जारी किया गया है। क्योंकि, चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का यह कथित रूप से उल्लंघन माना गया है।

आगा मुंतजिर मेहदी को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में नोडल अधिकारी ने कहा कि उनके कार्यालय को विभिन्न स्रोतों से पता चला है कि मेहदी ने एक और तीन नवंबर की देर रात रैलियों और जुलूसों समेत राजनीतिक गतिविधियां कीं।

देर रात प्रचार करने का आरोप

नोटिस में कहा गया है कि फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) के मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर पुष्टि की है कि मेहदी ने सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना देर रात प्रचार किया। मेहदी ने अपने जवाब में कहा कि यह सभा कोई योजनाबद्ध अभियान कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों का एक स्वतः स्फूर्त जमावड़ा था। जिन्होंने मेरे मार्ग में मुझे रोका और मेरे परिवार के प्रति गहरी भावनात्मक और आस्था-आधारित लगाव को व्यक्त किया।

पीडीपी उम्मीदवार ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से ये सभाएं हमारे समुदाय की नियमित सांस्कृतिक प्रथाओं का हिस्सा रही हैं। जो पीढ़ियों से चली आ रही हैं। इसमें शामिल होना लोगों के लिए गहरा भावनात्मक महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि ‘स्पीकर सिस्टम’ का संक्षिप्त उपयोग केवल एकत्रित ग्रामीणों से संवाद के लिए किया गया था। किसी भी औपचारिक राजनीतिक सभा के तौर पर नहीं। इस बातचीत की धार्मिक प्रकृति को देखते हुए ग्रामीणों के अनुरोध को अस्वीकार करना सामाजिक रूप से असंवेदनशील और अपमानजनक होता।

मेहदी ने यह भी कहा कि वह निर्वाचन आयोग के नियमों और आदर्श आचार संहिता की पवित्रता का पूरा सम्मान करते हैं। मैंने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि भविष्य में सभी सामुदायिक संपर्कों के बारे में, चाहे उनका संदर्भ कुछ भी हो, सक्षम प्राधिकारी को विधिवत सूचित किया जाए तथा उनकी मंजूरी ली जाए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in