गैर धर्म वाले युवक से प्रेम करना पड़ा भारी, भाइयों ने बहन और उसके प्रेमी को मार डाला

बहन एक मुस्लिम युवक से प्रेम करती थी इसलिए भाइयों ने मिलकर न सिर्फ बहन की हत्या कर दी बल्कि उसके प्रेमी को मार दिया। यह सनसनीखेज वारदात मुरादाबाद के पाकबड़ा इलाके में हुई जहां तीन दिन से लापता युवा प्रेमी युगल के शवों को खेत से बरामद किया गया है।
गैर धर्म वाले युवक से प्रेम करना पड़ा भारी, भाइयों ने बहन और उसके प्रेमी को मार डाला
Published on

मुरादाबादः बहन एक मुस्लिम युवक से प्रेम करती थी इसलिए भाइयों ने मिलकर न सिर्फ बहन की हत्या कर दी बल्कि उसके प्रेमी को मार दिया। यह सनसनीखेज वारदात मुरादाबाद के पाकबड़ा इलाके में हुई जहां तीन दिन से लापता युवा प्रेमी युगल के शवों को खेत से बरामद किया गया है। दोनों शवों को खेत में दफन कर दिया गया था। इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया, और इसकी वजह से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि एक निजी विद्यालय में पढ़ाने वाली काजल और उसके प्रेमी अरमान के शव बुधवार रात गगन नदी के किनारे नीम करोली बाबा मंदिर के पास एक गड्ढे से बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि प्रेमी युगल करीब दो साल से प्रेम संबंध में था। पुलिस के अनुसार यह घटना कथित तौर पर 18 जनवरी की रात को हुई, जब महिला के परिवार वालों ने दोनों को उमरी सब्जीपुर गांव में उसके घर पर एक साथ देख लिया।

अंतिल ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान काजल के भाइयों ने गुस्से में आकर काजल और अरमान को मारने एवं सबूत मिटाने के लिए शवों को दफनाने की बात कबूल की है।" उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीसरे भाई की संभावित भूमिका की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि अरमान के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि शवों को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला गया तथा चूंकि काजल एवं अरमान अलग-अलग समुदायों के थे, इसलिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच जारी है।

गैर धर्म वाले युवक से प्रेम करना पड़ा भारी, भाइयों ने बहन और उसके प्रेमी को मार डाला
झारखंड में एक करोड़ का इनामी अनल दा समेत 15 नक्सली ढेर

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in