

कोलकाता - भाजपा ने 20 मार्च गुरुवार को अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने को कहा है। पार्टी ने अपने पत्र में लिखा कि,"लोकसभा में सभी भाजपा सदस्यों को सूचित किया जाता है कि शुक्रवार को सदन में 2025-26 के लिए अनुदान की विभिन्न मांगों को पारित करने के लिए विचार किया जाएगा। इसलिए, लोकसभा में भाजपा के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे पूरे दिन सदन में उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें।"
क्यों जारी हुआ व्हिप ?
21 मार्च शुक्रवार को लोकसभा में बजट पास होने वाला है। बजट सत्र का यह वो पल होता है जब सरकार अपनी पूरी ताकत झोंक देती है। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर कहा है कि 21 मार्च शुक्रवार को हर हाल में लोकसभा पहुंचें, क्योंकि बजट को पास कराना है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई बार सत्ताधारी पार्टी बजट से पहले अपने सांसदों को अलर्ट करती है ताकि कोई गड़बड़ ना हो। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा की मंशा साफ है, बजट को बिना किसी रुकावट के पास करना।