BJP नेता ने किया सुसाइड, खुद को मारी गोली

BJP नेता ने किया सुसाइड, खुद को मारी गोली

पुलिस जांच में जुटी
Published on

कोलकाता - इस वक्त जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा नेता और गुरेज से पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने 20 मार्च गुरुवार को आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने ही घर में खुद को गोली मार ली है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची। वहां जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

फकीर मोहम्मद की गिनती भाजपा के सीनियर नेताओं में की जाती थी

आपको बता दें कि फकीर मोहम्मद की गिनती जम्मू कश्मीर बीजेपी के सीनियर नेताओं में की जाती है। श्रीनगर तुलसीबाग ​स्थित आवंटित सरकारी बंगले में उन्होंने खुद को गोली मार ली। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने एक पीएसओ की सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है। अवाज सुनते ही जैसे ही लोग वहां तक पहुंचे सबने उनको खुन से लथपथ पाया।

पिछले वर्ष हार गए थे चुनाव

पिछले साल हुए चुनाव में उन्होंने भाजपा की टिकट से गुरेज से विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस सीट से वह हार गए थे। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार नजीर अहमद खान की जीत हुई थी। वहीं फकीर अहमद यहां दूसरे स्थान पर थे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in