तमिलनाडु में बिहारी मजदूर, पत्नि व बच्चे की हत्या, गिरफ्तार उसके तीन साथी

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बिहार के एक प्रवासी मजदूर, उसकी पत्नी और उनके दो वर्षीय बेटे की जघन्य हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
तमिलनाडु में बिहारी मजदूर, पत्नि व बच्चे की हत्या, गिरफ्तार उसके तीन साथी
Published on

चेन्नईः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बिहार के एक प्रवासी मजदूर, उसकी पत्नी और उनके दो वर्षीय बेटे की जघन्य हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यौन उत्पीड़न और हत्याओं की एक भयावह कहानी सामने आई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 26 जनवरी को एक बोरी में शव मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बिहार के नालंदा जिले के निवासी, गौरव कुमार (24), उनकी पत्नी मीनू कुमारी (22) और उनके बेटे वीरमणि कुमार के रूप में हुई है। कुमार पहले पास के श्रीपेरुम्बुदुर में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे, लेकिन बाद में बेहतर रोजगार की तलाश में हाल ही में अपने परिवार के साथ यहां लौटे थे।

पुलिस के मुताबिक, ‘‘परिवार तारामणि इलाके में अपने जान-पहचान वालों के साथ रह रहा था। पच्चीस जनवरी की रात को, बिहार से आए प्रवासी मजदूरों के एक समूह ने कथित तौर पर कुमार के साथ शराब पी।’’

पुलिस ने बताया कि शराब पीने के दौरान, आरोपियों ने मीनू कुमारी का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की और जब कुमार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने रॉड से उनपर हमला किया और उनकी मौके पर ही हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, गवाही के डर से आरोपियों ने बाद में महिला और बच्चे की भी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कुमार और उनके बेटे का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि महिला के शव की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है। आरोपियों का दावा है कि महिला का शव इंदिरा नगर एमआरटीएस स्टेशन के पास एक बड़े कूड़ेदान में फेंका गया था।

तमिलनाडु में बिहारी मजदूर, पत्नि व बच्चे की हत्या, गिरफ्तार उसके तीन साथी
नाजिराबाद अग्निकांड : मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 21, अब भी 28 लापता

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in