Bihar Election : कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान शुरू

बिहार में लोकतंत्र का महापर्व, सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी
Bihar Election : कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान शुरू
Published on

बिहार : बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

पहले वोट फिर जलपान - मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘आज बिहार में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। मैं सभी मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने का आग्रह करता हूं। पहली बार वोट डाल रहे राज्य के मेरे सभी युवा मित्रों को मेरी विशेष बधाई। याद रखें: पहले वोट, फिर जलपान।’

रक्षामंत्री ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव’ में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया और पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को बधाई दी।

संविधान के लिए मतदान महत्वपूर्ण

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की और कहा, ‘लोकतंत्र, संविधान और मानवता के लिए मतदान महत्वपूर्ण है।’ यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं।

उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सतीश कुमार हैं, जिन्होंने 2010 में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर चुनाव लड़ा था और तेजस्वी की मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पराजित किया था। पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के कई मंत्रियों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in