बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को दोपहर पांच बजे तक औसतन 60.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य के बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिलों में सबसे अधिक मतदान हुआ है, जबकि पटना, शेखपुरा और सीवान में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा।
Under the International Electors Visitor Program (IEVP) of ECI, 16 Delegates from 6 Countries - #Colombia, #Indonesia, #Thailand, the #Philippines, #Belgium, #SouthAfrica are witnessing the never before arrangements made by ECI. pic.twitter.com/55C5woXs6G
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 6, 2025
मुख्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन बजे तक बेगूसराय में 59.82 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 58.40 प्रतिशत और गोपालगंज में 58.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके अलावा, मधेपुरा में 55.96 प्रतिशत, सहरसा में 55.22, दरभंगा में 51.75, सीवान में 50.93, सारण में 54.60, वैशाली में 53.63, समस्तीपुर में 56.35, खगड़िया में 54.77, मुंगेर में 52.17, लखीसराय में 57.39, नालंदा में 52.32, भोजपुर में 50.07 और बक्सर में 51.60 प्रतिशत मतदान की जानकारी मिली है।
सबसे कम मतदान पटना (48.69 प्रतिशत), शेखपुरा (49.37 प्रतिशत) और सीवान (50.93 प्रतिशत) में दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में 121 सीट के लिए मतदान जारी है और शाम तक मतदान में और वृद्धि होने की संभावना है।
पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासनकाल में हत्या, नरसंहार और बलात्कार जैसी घटनाएं आम थीं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में ‘बाहुबलियों’ के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव राज्य को घुसपैठियों से मुक्त करने का अवसर है।
दशकों तक उपेक्षा झेलने वाली पूर्वी चंपारण की धरती को एनडीए सरकार ने विकास की नई रफ्तार दी है। मोतिहारी जनसभा से एक बार फिर NDA सरकार बनाने का आह्वान कर रहा हूँ... https://t.co/DVe76XgFLO
— Amit Shah (@AmitShah) November 6, 2025
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पूर्णियां की जनसभा में युवाओं और ‘जेन जेड’ का आह्वान किया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग के ‘‘वोट चोरी’’ करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए मुश्तैद रहें।
राजद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दानापुर विधानसभा में प्रशासन ने नावों का परिचालन बंद करवा दिया है, हजारों वोटर वोट डालने के लिए अपने बूथ नहीं जा पा रहे हैं! एक स्टीमर, जो दिन में एक ही राउंड मारती है, के भरोसे 10 हजार से अधिक वोटरों को छोड़ दिया गया है! ऐसे में कोई दुर्घटना हो गई तो जिला प्रशासन जिम्मेदारी लेगा?
दानापुर विधानसभा में प्रशासन ने नावों का परिचालन बंद करवा दिया है, हजारों वोटर वोट डालने के लिए अपने बूथ नहीं जा पा रहे हैं!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2025
एक स्टीमर, जो दिन में एक ही राउंड मारती है, के भरोसे 10 हजार से अधिक वोटरों को छोड़ दिया गया है!
ऐसे में कोई दुर्घटना हो गई तो जिला प्रशासन जिम्मेदारी… pic.twitter.com/HXmIxxkePa
बिहार के अररिया में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बिहार के अन्य हिस्सों में मतदान हो रहा है। लोग भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, युवा भी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। यह जनसैलाब बता रहा है कि बिहार के विधानसभा चुनाव का परिणाम क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि फिर एक बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार... फिर एक बार सुशासन की सरकार। यह मोदी की गारंटी है। आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं।
राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा कि बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि राजद व महागठबंधन समर्थित मतदाताओं वाले बूथों पर जानबूझकर धीमी वोटिंग प्रशासन के द्वारा करवाई जा रही है। चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया में शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखे और संबंधित अवैध गतिविधियों में लिप्त अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि राजद व महागठबंधन समर्थित मतदाताओं वाले बूथों पर जानबूझकर धीमी वोटिंग प्रशासन के द्वारा करवाई जा रही है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2025
चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया में शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखे और संबंधित अवैध गतिविधियों में…
तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 6, 2025
20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है। pic.twitter.com/KSKnwtf57D
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे तक राज्य में औसतन 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सबसे अधिक 30.37 प्रतिशत मतदान बेगूसराय जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 23.71 प्रतिशत मतदान पटना में हुआ।
इसके अलावा गोपालगंज (30.04 प्रतिशत), लखीसराय (30.32 प्रतिशत) और सहरसा (29.68 प्रतिशत) में भी अपेक्षाकृत अधिक मतदान हुआ है। मधेपुरा में 28.46 प्रतिशत, दरभंगा में 26.07 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 29.66 प्रतिशत, सीवान में 27.09 प्रतिशत, सारण में 28.52 प्रतिशत, वैशाली में 28.67 प्रतिशत, समस्तीपुर में 27.92 प्रतिशत, खगड़िया में 28.96 प्रतिशत, मुंगेर में 26.68 प्रतिशत, शेखपुरा में 26.04 प्रतिशत, नालंदा में 26.86 प्रतिशत, भोजपुर में 26.76 प्रतिशत और बक्सर में 28.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। कुल 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। आयोग के अनुसार, अधिकतर बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं है। दोपहर के बाद मतदान की गति में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ शामिल हैं।
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव वोट करने के बाद पहले फेज के मतदान को लेकर कहा कि आज मतदान का दिन है और हर कोई वोट डालने के लिए मतदान केंद्र जा रहा है। मैंने भी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।
चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक सबसे अधिक मतदान सहरसा जिले में 15.27 प्रतिशत जबकि सबसे कम पटना में 11.22 प्रतिशत रहा। मधेपुरा में 13.74, दरभंगा में 12.48, मुजफ्फरपुर में 14.38, गोपालगंज में 13.97, सीवान में 13.35, सारण में 13.30, वैशाली में 14.30, समस्तीपुर में 12.86, बेगूसराय में 14.60, खगड़िया में 14.15, मुंगेर में 13.37, लखीसराय में 13.39, शेखपुरा में 12.97, नालंदा में 12.45, भोजपुर में 13.11 और बक्सर में 13.28 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर 19 जिलों में औसत मतदान सुबह नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
बेगूसराय: जिले में हो रहे मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह। मतदान कर मतदाताओं ने ली सेल्फी।
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) November 6, 2025
वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार#BiharElections2025#Biharvidhansabha2025#ElectionDay @ECISVEEP pic.twitter.com/dnoa9MwYjN
मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मेरी बिहार के मतदाता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करें और 20 साल बाद प्रदेश को बदलाव की एक नई दिशा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि एक ऐसे बिहार का निर्माण करना है जहां राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, उन्हें बेरोजगारी और पलायन का दंश नहीं झेलना पड़े।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला, जबकि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने राज्य की राजधानी पटना में मतदान किया। मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है, हम सभी को मतदान करना चाहिए। पहले मतदान, फिर जलपान। साथ ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी किया मतदान।
Hajipur, Bihar: Union MoS Nityanand Rai cast his vote for the 1st phase of the Bihar Assembly Elections 2025 pic.twitter.com/khamQAU3Df
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी बिहार के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि बिहार के मेरे प्यारे भाइयों, बहनों, माताओं एवं युवाओं! आज अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है। बड़ी संख्या में निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लीजिए। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, अपने लोकतंत्र, संविधान व वोट के अधिकार की रक्षा के लिए वोट कीजिए।
बिहार के मेरे प्यारे भाइयों, बहनों, माताओं एवं युवाओं! आज अपने हाथों से अपना भविष्य तय करने का दिन है। बड़ी संख्या में निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लीजिए। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, अपने लोकतंत्र, संविधान व वोट के अधिकार की रक्षा के लिए…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 6, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह मतदान का पहला चरण है, और सबसे पहले मैं अपने सभी मतदाता भाइयों और दोस्तों से अपील करना चाहूंगा कि वे अपने सबसे महत्वपूर्ण अधिकार, मतदान के अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें। आप जिस पर विश्वास करते हैं, जिस पर आपको भरोसा है कि वह आपके भविष्य के लिए सही नेतृत्व प्रदान करेगा, उसे वोट दें...
Patna, Bihar: On 1st phase of Bihar Assembly elections, Union Minister Chirag Paswan says, "This is the first phase of voting, and first of all, I would like to appeal to all my voter brothers and friends to definitely use their most important right, the right to vote. Vote for… pic.twitter.com/YHoAL28ziY
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav & RJD chief Lalu Prasad Yadav arrive at Veterinary College to cast his vote for the 1st phase of the Bihar Assembly Elections 2025 pic.twitter.com/7aBqSj4jZ8
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
सभी बिहार के भाग्य विधाताओं को मेरा प्रणाम।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 5, 2025
आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है। बिहार की आगे की नियति कैसी होगी ये आपके द्वारा दबाया गया एक बटन तय करेगा। लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित हेतु आपका मतदान करना बहुत आवश्यक है। मैं सभी मतदाताओं से, विशेष रूप से पहली बार अपने मत का… pic.twitter.com/szaAZykLUy
बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक इस पहले चरण के चुनाव में तकरीबन तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष और 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं। वैसे मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
Polling Starts for #Phase1 elections across 121 Assembly Constituencies in #Bihar Today! ✅
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 6, 2025
Check out the facts at a glance for Phase 1 #BiharAssemblyElections, 6th November 2025#BiharElections2025 #LoktantrKaTyohar #ECI pic.twitter.com/PiH0lo0vlF
भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के चुनाव को लेकर सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर महिलाओं के वोट करने की तस्वीर साझा कर कहा कि सुबह-सुबह महिलाओं की मतदान की कतार, यानी फिर से आ रही एनडीए सरकार।
सुबह-सुबह महिलाओं की मतदान की कतार,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 6, 2025
यानी फिर से आ रही एनडीए सरकार।#Vote4ViksitBihar pic.twitter.com/aqWPMIBD7b