

नई दिल्लीः मात्र 14 साल की उम्र में क्रिकेट जगत में नाम कमाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने फिर से एक शतक ठोक दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में अंडर 19 मैच में 63 गेंदों में शतक जड़ा है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारतीय अंडर 19 टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। और, सूर्यवंशी ने इस मौके को लपक लिया है। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक 63 गेंदों में पूरा कर लिया। उन्होंने कुल आठ छक्के और छह चौक लगाये। उनका स्ट्राइक रेट रहा 158.7 का। उन्होंने कुल 127 रन बनाये और इसके लिए 73 गेंदे खेली। अंतरराष्ट्रीय मैचों में वैभव सूर्यवंशी सबसे कम्र उम्र में शतक बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गये हैं। उन्होंने 14 वर्ष नौ महीने में आज अपना शतक पूरा किया।
गौरतलब है कि सूर्यवंशी ने इससे पहले वाले मैच में 10 छक्कों की मदद से मात्र 24 गेंदों में 68 रन बनाये थे जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में हरा दिया था और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। भारत ने दूसरा वनडे में 23.3 ओवर में ही 174 रन बना कर मैच जीत लिया था।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका में चल रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया है। पहली बार कप्तान बने वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले और कप्तानी दोनों से अपनी छाप छोड़ी और भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।