

बेंगलुरुः एक कोरियन महिला पर्यटक के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इमिग्रेशन कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस से छेड़छाड़ करने के संबंध में मामला दर्ज कराया था। यह घटना 19 जनवरी को एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर हुई थी।
बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ‘ग्राउंड स्टाफ’ ने सुरक्षा जांच के दौरान एक दक्षिण कोरियाई महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद अफ्फान अहमद (25) के रूप में हुई है, जो एक निजी विमानन कंपनी का संविदा कर्मचारी है।
एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया की नागरिक किम सुंग क्योंग को इमिग्रेशन कर्मचारी अफ्फान अहमद ने उस समय एयरोपोर्ट पर रोका जब वह इमिग्रेशन जांच पूरी कर बाहर निकल रही थी। अहमद ने उससे कहा कि आपके बैग से बीप की आवाज आ रही और इसे अच्छा से चेक करना होगा। अहमद किम को एक वॉसरूम में ले गया और वहां बैग जांच करने के बहाने उसके शरीर पर हाथ देने लगा। उसके प्राइवेट पार्ट को कई बार छुआ। यहां तक उसके सीने को कई बार दबाया और अंत में उसे गले भी लगाया। महिला ने इसका विरोध किया तो अहमद ने ओके और थैक्यू कह कर वहां चला गया।
इस घटना से अचंभित कोरियन महिला ने उसी समय एयरोपोर्ट अधिकारियों से शिकायत की। एयरपोर्ट अधिकारियों ने अफराह अमहद को पकड़ा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत ही अफ्फान अहमद को गिरफ्तार कर लिया। किम ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि यह एक निजी घटना है और यह भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। भारत पूरी तरह से सुरक्षित देश है, एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था और ठीक करनी होगी। महिला ने अपना परिचय उजागर करने की अनुमति दी है।