Chicken खाते हैं तो हो जाएं सावधान, अचानक 5000 मुर्गियों की हुई मौत

अधिकारी चिंतित
Chicken खाते हैं तो हो जाएं सावधान, अचानक 5000 मुर्गियों की हुई मौत
Published on

नई दिल्ली - बीते दिन महाराष्ट्र के एक पोल्ट्री फार्म से कई मुर्गियों की मौत की खबर आई थी। तेलंगाना से भी कुछ ऐसी ही खबर आ रही है। तेलंगाना के पोल्ट्री फार्मों में एक रहस्यमयी बीमारी फैल गई है। इस बीमारी की वजह से तीन दिन के अंदर 2500 मुर्गियों की अचानक मौत हो गई। इतनी सारी मौत से अधिकारियों में चिंता पैदा हो गई है।

मामले की जांच की जा रही है

सूत्रों के मुताबिक अचानक इतनी मौतों के बाद इस मामले की जांच शुरू की दी गई है। जिला पशु चिकित्सा और पशुपालन अधिकारी के.वेंकटेश्वर ने बताया कि तीन दिनों से मुर्गियों की मौत की सूचना मिल रही थी। पहले दिन 16 फरवरी को 117 मुर्गियों की मौत हो गई, इसके बाद 17 फरवरी को मौतों की संख्या में वृद्धि हुई और 18 फरवरी को शेष मुर्गियों की मौत हो गई।

अब तक 5,000 से अधिक मुर्गियों की हो चुकी है मौत

इन मौतों ने हाहाकार मचा दिया है। इस वजह से साइट पर गहन निरीक्षण किया गया। पक्षियों और फार्म की भी जांच की गई। इसके बाद सैंपल लेकर परीक्षण के लिए एक प्रयोगशाला में भेजा गया। आपको बता दें कि यह सभी सैंपल 19 फरवरी को प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। प्रयोगशाला से जो रिपोर्ट आऐंगे उन्हीं से पता चल पाएगा की अचानक इतनी मुर्गियों की मौत कैसे हो गई। महाराष्ट्र और तेलंगना को मिलाकर अब तक कुल 5000 से अधिक मुर्गियों की मौत हो चुकी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in