

ढाकाः इधर जब नई दिल्ली में दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में बांग्लादेश दूतावास के बाहर हिंदू संगठनों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया जा रहा था, उधर बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को मंगलवार को वहां के विदेश मंत्रालय में तलब किया गया। उच्चायुक्त से भारत में बांग्लादेश के दूतावासों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताई गईं।
‘प्रोथोमालो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया। राजनयिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की। इस महीने में दूसरी बार भारतीय उच्चायुक्त को ढाका में तलब किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, नयी दिल्ली और कोलकाता समेत भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थित बांग्लादेशी दूतावासों के आसपास उत्पन्न हो रही सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर वर्मा को तलब किया गया था। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि वर्मा से भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थित बांग्लादेश के दूतावासों की सुरक्षा को मजबूत करने का अनुरोध किया गया है।
10 दिनों में दूसरी बार भारतीय उच्चायुक्त तलब
पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बार है जब वर्मा को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है। अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान उच्चायुक्त को विभिन्न घटनाओं के सिलसिले में कम से कम छह बार तलब किया जा चुका है। इससे पहले वर्मा को 14 दिसंबर को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इंकलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी पर हमला करने वाले हमलावरों को भारत जाने से रोकने के लिए भारत से सहयोग मांगा गया था।