

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में चुनावी तैयारी को और मजबूत करने के लिए अब प्रत्येक बड़े मतदान केंद्र पर सहायक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की नियुक्ति की जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक निर्देश जारी करते हुए बताया कि जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहाँ BLO के साथ एक अतिरिक्त सहायक BLO भी मौजूद रहेंगे। इस कदम का उद्देश्य मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को अधिक प्रभावी बनाना और BLO पर बढ़ते कार्यभार को कम करना है।
लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
चुनाव आयोग को लंबे समय से यह शिकायतें मिल रही थीं कि एक ही BLO को कई बार 1400 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का जिम्मा सौंपा जा रहा है। इससे न केवल कार्य की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा था, बल्कि मतदाता सत्यापन और फील्ड सर्वे में भी कठिनाइयाँ आ रही थीं। BLO संघों ने आयोग को ज्ञापन देकर कहा था कि बढ़ते काम और सीमित संसाधनों के कारण कई क्षेत्रों में मतदाता सूची में त्रुटियाँ बढ़ रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने निर्णय लिया कि जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहाँ BLO को सहयोग देने के लिए एक सहायक BLO तैनात किया जाएगा। ये सहायक BLO मतदाता पहचान सत्यापन, नए मतदाताओं के पंजीकरण, और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने जैसे कार्यों में मदद करेंगे।
सीमित प्रशिक्षण दिया जाएगा
आयोग ने बताया कि सहायक BLO को भी सीमित प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे डिजिटल मतदाता सूची प्रणाली (ERONET) और वोटर हेल्पलाइन ऐप के उपयोग में दक्ष बन सकें। इसके अलावा, जिला निर्वाचन अधिकारी और उप-जिला मजिस्ट्रेट स्तर पर निगरानी प्रणाली को और सुदृढ़ किया जाएगा। राज्य के चुनाव विभाग के अनुसार, इस निर्णय से न केवल BLO का दबाव घटेगा बल्कि मतदाता सूची का रखरखाव भी अधिक सटीक और पारदर्शी होगा। उम्मीद की जा रही है कि आगामी विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में इस व्यवस्था का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- यह कदम चुनावी पारदर्शिता को नई मजबूती देगा। हर पात्र नागरिक को वोट डालने का अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में यह बड़ा सुधार है।