

भुवनेश्वर : ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में पढ़ने वाली एक और नेपाली छात्रा प्रिसा साह की आत्महत्या पर नेपाल ने कूटनीतिक पहल शुरू कर दी है। पिंंसा गुरुवार की शाम संस्थान के छात्रावास स्थित अपने कमरे में मृत अवस्था में पंखे से लटकी पाई गई थी।
हालांकि, पुलिस को मृतका के पास से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है। इसी संस्थान की एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल ने 16 फरवरी को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी और इसके करीब ढाई महीने बाद यह घटना सामने आई है। उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि पीड़िता को कथित तौर पर ‘ब्लैकमेल’ किया गया था और निजी विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों से न्याय न मिलने के कारण उसने अपनी जान दे दी।
घटना के तुरंत बाद, नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार, ओडिशा सरकार और दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास के उच्च पदस्थ अधिकारियों के माध्यम से घटना के सही कारणों की जांच के लिए कूटनीतिक पहल शुरू की है। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने शोक व्यक्त किया है। भारत में नेपाल के राजदूत शंकर पी. शर्मा ने कहा कि अधिकारी गहन जांच के लिए विदेश मंत्रालय, ओडिशा सरकार, पुलिस और विश्वविद्यालय के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं।