मां फ्लाईओवर पर एक बार फिर हुई घटना… | Sanmarg

मां फ्लाईओवर पर एक बार फिर हुई घटना…

maa_flyover-incident

कोलकाता : महानगर में एक बार फिर मां फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझा की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। घटना करया थानांतर्गत मां फ्लाईओवर की है। हादसे में बाइक सवार का चेहरा कट गया। घायल बाइक सवार युवक का आरोप है घटना के बाद उन्होंने करीब आधे घंटे तक 100 डायल पर फोन किया लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। बाद में मौके पर पहुंचे ट्रैफिक सार्जेंट ने उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराया। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बाइक सवार एक युवक जब एसएसकेएम से मां फ्लाईओवर के जरिए न्यू टाउन जा रहा था, तभी पार्क सर्कस क्रॉसिंग के निकट पतंग का धागा आकर उसके चेहरे में फंस गया। हादसे में बाइक सवार का चेहरा कट गया। घायल युवक ने बाइक रोक दिया। उन्होंने मदद के लिए 100 डायल किया लेकिन मदद नहीं मिली। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी मदद की। यहां उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने पुलिस को शहर में चाइनीज मांझा बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही लगातार पुलिस पतंग उड़ाने वाले और मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करती है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं कम नहीं हो रही है। कुछ दिनों पहले इकबालपुर का एक युवक भी इस तरह बाइक से जाते वक्त चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया था।

Visited 122 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर