Amritsar Fire: अमृतसर में अवैध पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दो लोगों ने गवाई जान ; एक की हालत गंभीर
Amritsar Fire: अमृतसर में अवैध पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Published on

अमृतसर - पंजाब के अमृतसर जिले के थाना गेट हकीमां के अंतर्गत आने वाले अनगढ़ इलाके में रविवार को एक अवैध पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इस इमारत में अवैध रूप से पेंट फैक्ट्री चलाई जा रही थी और रविवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग भड़क उठी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में थिनर से भरे ड्रम रखे गए थे और आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर मजदूर काम कर रहे थे। आग की चपेट में आए तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in