अमेरिका: दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना में छात्र की मौत

दो अन्य लोग घायल
अमेरिका: दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना में छात्र की मौत
Published on

संता आना (कैलिफोर्निया) : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित एक स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना में एक छात्र की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। शहर पुलिस की प्रवक्ता नताली गार्सिया के अनुसार, इस घटना में घायल हुए संता आना हाई स्कूल के तीन छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है।

जिले के प्रवक्ता फर्मिन लियल ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर उस समय हुई जब छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे। इस हमले में स्कूल के छात्र और बाहरी लोग भी शामिल थे। गार्सिया ने बताया कि पुलिस कम से कम दो संदिग्धों की तलाश कर रही है जिनका स्कूल से संबंध और हमले का मकसद स्पष्ट नहीं है।

घायलों की उम्र और अन्य जानकारियां फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई हैं। स्कूल प्रशासन ने स्कूल के बाद आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रम और खेल गतिविधियां रद्द कर दी हैं और बृहस्पतिवार को छात्रों के लिए संकट सलाहकार (क्राइसिस काउंसलर) उपलब्ध कराए जाएंगे। संता आना शहर लगभग तीन लाख की आबादी वाला क्षेत्र है, जो लॉस एंजिलिस से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इस स्कूल में करीब 3,000 छात्र पढ़ते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in